For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ी, गैर-किराया राजस्व ही 11,000 करोड़ रुपये से ऊपर

भारतीय रेलवे का वित्तीय प्रदर्शन सुधार, खर्च में कटौती

09:06 AM Apr 14, 2025 IST | Neha Singh

भारतीय रेलवे का वित्तीय प्रदर्शन सुधार, खर्च में कटौती

भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ी  गैर किराया राजस्व ही 11 000 करोड़ रुपये से ऊपर

भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपनी आय और खर्च में सुधार किया है। कुल कमाई 2.65 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि गैर-किराया आय 11,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई। परिचालन अनुपात में भी सुधार हुआ है, जो 98.32% पर है। रेलवे ने यात्रियों और माल ढुलाई से भी अधिक आय अर्जित की है।

भारतीय रेलवे ने अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार किया है। रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने परिचालन अनुपात (ओआर) में सुधार किया है। ओआर एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है जो दर्शाता है कि रेलवे का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है। यह 98.32% था, जो 2023-24 में 98.43% था। इसका मतलब है कि 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वर्ष में रेलवे बोर्ड ने 100 रुपये कमाने के लिए 98.32 रुपये खर्च किए।

आय बढ़ी और खर्च घटा

वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय रेलवे का कुल खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये था। 2023-24 में यह 2.52 लाख करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल कमाई 2.65 लाख करोड़ रुपये थी। पिछले साल यह 2.56 लाख करोड़ रुपये थी। रेलवे की गैर-किराया आय भी 11,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है। यह आय टिकटों से नहीं, बल्कि विज्ञापन और पार्सल सेवा जैसी अन्य चीजों से हुई है।

रेलवे को यात्रियों, माल आदि से फायदा हुआ है। यात्रियों से होने वाली आय पिछले साल के मुकाबले 6.4% ज्यादा रही, जो 75,239 करोड़ रुपये है। माल से होने वाली आय 2024-25 में 1.7% बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये हो गई। 2023-24 में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये थी। अन्य राजस्व में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 25 में यह 19.8% बढ़कर 11,562 करोड़ रुपये हो गई। यह आय बिना किराए वाले स्रोतों से होती है।

ये होगा अगला लक्ष्य

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय रेलवे का अनंतिम शुद्ध राजस्व 2,342 करोड़ रुपये रहा। 2023-24 में यह 3,259.68 करोड़ रुपये था। बजट 2025-26 में आगामी वित्त वर्ष के लिए 3,041.31 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व का अनुमान है। यह यात्रियों से 92,800 करोड़ रुपये और माल ढुलाई से 1,88,000 करोड़ रुपये की कमाई से होगा।

काम करने का तरीका भी बदला

रेलवे के मुताबिक, अब उनके काम करने के तरीके में भी सुधार आया है। इस नए तरीके से रेलवे की कमाई बढ़ी है और खर्च में कटौती हुई है। रेलवे ने कहा‘हमने लागत कम करने और आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।’ रेलवे अब और भी बेहतर करने की कोशिश कर रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और रेलवे को मुनाफा भी हो सके।

NRIs के लिए GIFT City में निवेश करने का सुनहरा मौका, मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×