For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय रेल आम जनता का खजाना है: प्रियंका गाँधी वाड्रा

08:42 PM Nov 18, 2023 IST | R.N. Mishra
भारतीय रेल आम जनता का खजाना है  प्रियंका गाँधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रेलवे प्रबंधन को लेकर शनिवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि वे रेल को अमीरों की सवारी न बनाएं, बल्कि आम लोगों को सम्मान, विश्‍वास और सुरक्षा के साथ ट्रेन में बिठाएं।

Highlights

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा
  • पने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में रेलवे की व्यवस्था पर उठाए सवाल
  • कहा ज्‍यादा कमाई के लालच में रेल को अमीरों की सवारी न बनाएं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में कहा कि पैसे और प्रचार के लालच में सरकार ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है। मनमाना किराया, एक के बाद एक ट्रेन दुर्घटनाएं, देरी से चलना-पहुंचना, रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और घोर कुप्रबंधन। इस सबके साथ रेलवे में पूरी तरह लापरवाही, कुप्रबंधन और अराजकता दिख रही है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में खोखले प्रचार का ऐसा रोना दुर्लभ है। यह भारत की नहीं, बल्कि लालच और पैसे की पूजा है, जिसके शोर में रेल यात्रा के दौरान लाखों भारतीय नागरिकों की दुर्दशा, चीख-पुकार दबकर रह जाती है। सरकार ये सब देखना-सुनना नहीं चाहती, मीडिया दिखाना-बताना नहीं चाहता। अजब हाल है। कुछ चुनिंदा तस्वीरें और वीडियो दिखाकर फर्जी कहानी बनाई जा रही है और इसे 'अमृतकाल' करार दिया जा रहा है।“

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि रेलमंत्री महोदय, आप अमृतकाल की पूजा करें। लेकिन ज्‍यादा कमाई के लालच में रेल को अमीरों की सवारी न बनाएं। यह मध्‍यम वर्ग और गरीबों के लिए लंबी दूरी का एकमात्र साधन है। इसलिए किसानों, कामगारों, श्रमिकों, महिलाओं, बच्चों और देश के विशाल मध्यम वर्ग को पूरे सम्मान, विश्‍वास और सुरक्षा के साथ ट्रेन में बिठाएं। भारतीय रेल आम जनता का खजाना है। यही असली भारत वंदना है।

उनकी टिप्पणी छठ पूजा त्योहार के दौरान कई रेलवे स्टेशनों पर भगदड़, कई एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ और आग लगने की खबरों के बीच आई है। हाल यह है कि कई लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पाता है तो कई लोग ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे में रेलवे ने कहा है कि वह भारी भीड़ से निपटने के लिए 1,700 विशेष ट्रेनें चला रहा है और अतिरिक्त 26 लाख बर्थ बनाई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

R.N. Mishra

View all posts

I am a journalist and digital content creator in Punjab Kesari

Advertisement
×