For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बर्फ से ढके जम्मू-कश्मीर का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो भारतीय रेलवे ने किया शेयर

11:29 AM Feb 11, 2024 IST | Ritika Jangid
बर्फ से ढके जम्मू कश्मीर का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो भारतीय रेलवे ने किया शेयर

पृथ्वी पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में है। दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कश्मीर को कहा जाता है। बर्फ की चादर ओढ़े ये शहर अपने आप में किसीस्वर्ग से कम नहीं है। दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते है और इस खूबसूरत परिदृश्य का आनंद लेते है। अब इस अद्भुत परिदृश्य की एक झलक दिखाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बर्फ से ढकी ट्रेन को जम्मू और कश्मीर से गुजरते हुए दिखाया गया है।

Indian Railways shared a mesmerizing video of snow covered Jammu and Kashmir

भारतीय रेलवे ने शेयर किया वीडियो

भारतीय रेलवे ने इस अद्भुत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर कर किया है। साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा,"भारतीय रेलवे के साथ बर्फ से ढके जम्मू-कश्मीर के अद्भुत दृश्य का अनुभव लें," विभिन्न छोटी क्लिपों का एक असेंबल, वीडियो आपको हैरान कर सकता है।


वीडियो की शुरुआत में एक स्टेशन पर एक ट्रेन दिखाई देती है। यह देखना बहुत अद्भुत है कि ट्रेन कैसे बर्फ से ढकी हुई है। जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, ट्रेन को विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए सर्दियों में क्षेत्र की सुंदरता दिखाते हुए कैद किया जाता है।

यूजर्स ने की परिदृश्य की तारीफ

Indian Railways shared a mesmerizing video of snow covered Jammu and Kashmir

 

वीडियो के पोस्ट करने के बाद से अब तक लगभग 90 हजार लोग देख चुके हैं और लगभग 2700 के पास यूजर्स इसे लाइक्स कर चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारे को देखकर लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत नजारा है'। वहीं अन्य ने लिखा, 'इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन को घूमने के लिए मैं तैयार हूं'। वहीं अन्य ने लिखा, 'वाह।' जबकि एक यहां, 'अगले साल की यात्रा की पुष्टि'। एक तिहाई ने थम्स अप इमोटिकॉन का उपयोग करके अपनी प्रतिक्रिया भी दिखाई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×