कोचेला 2025 में परफॉर्म करेंगे इंडियन रैपर Hanumankind, फैंस की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
04:36 AM Nov 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
32 साल के मलयाली रैपर हनुमानकाइंड, जो अपने हिट गाने ‘बिग डॉग्स’ से दुनियाभर में पहचान बना चुके हैं, ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वे कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले दूसरे भारतीय कलाकार बन गए हैं.
Advertisement