Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, वित्त वर्ष 25 में दिया 5 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न

फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद

08:57 AM Mar 30, 2025 IST | IANS

फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद

वित्त वर्ष के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन पूरे वर्ष में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमशः 5.11% और 5.34% का रिटर्न दिया। आज के सत्र में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखी गई। फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

चालू वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,414.92 और निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,519.35 पर था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी ने 5.34 प्रतिशत और सेंसेक्स 5.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

आज के सत्र में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 167.15 अंक या 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 51,672.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 24.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,095 पर था।

सेक्टोरल आधार पर फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रिल्यटी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्र लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सन फार्मा और सन फार्मा और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, जोमैटो, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, “एफआईआई की ओर से की जा रही खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है। इसकी वजह डॉलर का लगातार कमजोर होना है।”

ईद के कारण 31 मार्च को शेयर बाजार बंद रहेंगे। अब शेयर बाजार नए वित्त वर्ष 26 में मंगलवार को खुलेंगे।

वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ खुले थे। सुबह करीब 9:28 बजे सेंसेक्स 102.31 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,504.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 25.25 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,566.70 पर था।

संस्थागत गतिविधि एक प्रमुख कारक बनी हुई है, जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 मार्च को 11,111.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,517.70 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Mann ki Baat : PM Modi ने महुआ कुकीज और कृष्ण कमल की अनोखी कहानी साझा की

Advertisement
Advertisement
Next Article