Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरे निशान में खुला भारतीय Stock Market, Nifty और Sensex में तेजी

पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से बाजार में उछाल

04:49 AM Mar 24, 2025 IST | IANS

पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से बाजार में उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नरमी के संकेत दिए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 414.98 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,320.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 137.80 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 23,488.20 पर था।

भारतीय Stock Market में सपाट शुरुआत, IT Sector में गिरावट

निफ्टी बैंक 393.45 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़कर 50,987.00 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 524.75 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,375.50 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 238.45 अंक या 1.47 प्रतिशत चढ़कर 16,423.40 पर था।

बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की आय रिपोर्ट में भी मजबूत परिणाम आने की उम्मीद है, जिससे ओवरऑल सेंटीमेंट में सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का रुझान सकारात्मक बना हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने कहा, “निफ्टी को 200 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के 23,400 स्तर पर तत्काल प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। अगर यह बाधा पार हो जाती है तो बाजार निकट भविष्य में 23,800 के अगले प्रतिरोध स्तर की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए सपोर्ट 23,200-23,250 बैंड की ओर बढ़ गया है।”

इस बीच, सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे। जबकि टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस टॉप लूजर्स रहे।

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 0.08 फीसदी बढ़कर 41,985.35 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत बढ़कर 5,667.56 पर पहुंच गया और नैस्डैक 0.52 प्रतिशत बढ़कर 17,784.05 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में हांगकांग, जकार्ता, चीन, जापान, सोल और बैंकॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article