विदेश में डिग्री लेने पहुंचे भारतीय छात्र ने बढ़या देश का मान, जय श्री राम नारे के साथ छुए टीचर के पैर
Viral Convocation Ceremony Video : इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां रहते हैं, अपनी संस्कृति को याद रखना और उसका जश्न मनाना इंसान की जिंदगी में बेहद ही जरुरी होता है। भले ही आप किसी दूसरे देश में पढ़ रहे हों या काम कर रहे हों, अपने मूल्यों और संस्कार को दिखाना जरुरी होता है। यह लोगों को आपके देश और संस्कृति को समझने में मदद करने का एक अच्छा तरीका है।
हाल ही में भारत के एक छात्र ने भी अपने देश और संस्कारों का कुछ ऐसा ही परिचय विदेश (Viral Convocation Ceremony Video) में दिया हैं। वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों ने दिखाया कि कैसे उन्हें विदेश में पढ़ाई करने के बावजूद भी अपनी संस्कृति पर गर्व है। इस वीडियो को देखने के बाद भारत में भी लोगों को गर्व महसूस हुआ।
बढ़ाया अपने देश का मान
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @MeghUpdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इस वायरल वीडियो में भारत का एक छात्र ब्रिटेन में कॉन्वोकेशन सेरेमनी (Viral Convocation Ceremony Video) यानी दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री लेने पहुंचता हैं। वह असल में उत्साहित होता हैं और जय श्री राम का नारा लगाते हए स्टेज पर पहुंचता हैं। फिर, वह अपने टीचर के पास जाता है और सम्मान के साथ उनके पैर छूता है। इस सब देख कर कॉन्वोकेशन हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। वीडियो में आगे, लड़का सेल्फी प्वाइट के पास नज़र (Viral Convocation Ceremony Video) आता है। जिससे मालूम चलता हैं कि लड़का ब्रिटेन के लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीयों का सीना हुआ चौड़ा
लड़के ने दूसरे देश में रहते हुए भी अपने देश और संस्कृति के लोगों को गौरवान्वित (Viral Convocation Ceremony Video) किया है। बहुत से लोग कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो वाकई बहुत अच्छा है और इसे ट्विटर पर @MeghUpdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो (Viral Convocation Ceremony Video) के कैप्शन में लिखा है- ‘अपनी जड़ों, मूल्यों और संस्कृति पर गर्व करें। ब्रिटेन के लीसेस्टर में दीक्षांत समारोह में छात्र ने शिक्षक के पैर छुए और ‘जय सिया राम’ का नारा लगाया’।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।