टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यूक्रेन में भारतीय छात्रों को नकदी और राशन जमा करने की दी गई सलाह, घरों में रहने की दी गई हिदायत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो गया है।

01:45 PM Feb 24, 2022 IST | Desk Team

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो गया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो गया है। जिसके बाद से कई लोग घबराए हुए हैं। भारतीय छात्रों की भी आज यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास हो रही है। यूक्रेन के टरनोपिल शहर में रह रहे एक भारतीय छात्र ने मीडिया को बताया, हम जब सुबह उठे तो हमें सायरन सुनाई दिए, अब पहले जितने हालात सामान्य नहीं है। सरकार की ओर से भी घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। मेरे कुछ दोस्तों की आज की फ्लाइट थी, वह कीव गए हुए थे वह भी टरनोपिल से अब वापस आ रहे हैं, क्योंकि कीव स्थित एयरपोर्ट से करीब तीन किलोमीटर दूर ही हमला हुआ है। मौजूदा हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से भी कहा गया है कि आज ऑनलाइन क्लास होगी।
नकदी और राशन जमा करने की दी गई हिदायत 
छात्र ने आगे बताया कि, यहां मौजूद छात्र घबराए हुए हैं और माता पिता के लगातार कॉल आ रहे हैं। मेरे कुछ दोस्त भारतीय दूतावास में मौजूद हैं, क्योंकि दूतावास ने सभी बच्चों को एयरपोर्ट से निकाल लिया है। हमारे सीनियर्स व यहां की कुछ ऑर्गनाइजेशन की ओर से हमसे बोला गया है कि अपने पास सिर्फ नकदी में पैसा रखें और जितना राशन हो सके उसको जमा कर अपने पास रखें।
वापस लौटाया गया भारतीय विमान 
इसी विवाद के कारण 242 भारतीय छात्र वापस अपने देश लौटे, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी छात्र देर मंगलवार देर रात पहुंचे थे। भारत ने यूक्रेन व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया है। भारत ने इस विशेष अभियान के तहत ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है। गुरुवार को भी एक विमान भारतीयों को लेने यूक्रेन गया था लेकिन वहां के हालातों के कारण उसे वापस लौटा दिया गया।  
Advertisement
Advertisement
Next Article