Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, एमएस धोनी की नहीं हुई वापसी

बीते गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

09:31 AM Aug 30, 2019 IST | Desk Team

बीते गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

बीते गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे वहीं उपकप्तान की भूमिका में रोहित शर्मा नजर आएंगे।
Advertisement
 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हिस्सा नहीं बनाया है उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने वर्कलोड का ध्यान रखते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया है। 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले सबके मुंह पर एक ही बात थी कि क्या टीम में धोनी को जगह मिलेगी या नहीं। धोनी हाल ही में 15 दिन के लिए सैन्य ट्रेनिंग और कश्मीर में ड्यूटी करके लौटे हैं। 
धोनी आजकल विज्ञापनों की शूटिंग और बाकी अपने कामों को पूरा करने में बिजी हैं। धोनी को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने शामिल ना करके सारी बातों पर विराम लगा दिया है। 
एमएसके प्रसान की नेतृत्व वाली चयन समिति ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह देते हुए उन पर भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, राहुल चाहर और नवदीप सैनी को टीम में शामिल करके चयन समिति ने अपनी पॉलिसी साफ तौर पर बता दी है। 
इस तरह हैं तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी
Advertisement
Next Article