Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम और रोहित शर्मा ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय टीम ने इस साल कुल 27 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें उसे 20 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी२20 मुकाबले जीते थे और भारत ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

04:53 PM Sep 24, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय टीम ने इस साल कुल 27 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें उसे 20 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी२20 मुकाबले जीते थे और भारत ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। बारिश के कारण मैच को 8-8 ओवर किया गया और स्टेडियम में आए दर्शकों इस 8 ओवर के मुकाबले में भी काफी रोमांच देखने को मिला। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी की।  वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने भी इस मैच में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज़ किया।
Advertisement
भारतीय टीम ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल  मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय टीम ने इस साल कुल 27 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें उसे 20 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी२20 मुकाबले जीते थे और भारत ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मुकाबला जीत जाती है तो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम हो जाएगा। वहीँ कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 32वां मुकाबला जीता है। रोहित शर्मा ने अभी तक टी20आई में भारत के लिए 41 मैचों में कप्तानी की जिसमें से भारतीय टीम सिर्फ 9 मुकाबले हारी है।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने और भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ किए। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सिक्सर किंग बन गए है , जी हाँ रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच से पहले रोहित और मार्टिन गुप्टिल के नाम 172 छक्के थे, इस मैच में रोहित ने जोश हेज़लवुड के पहले ही ओवर में गेंद को सिमा रेखा के बाहर पंहुचा कर  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । इस मैच में रोहित ने कुल चार छक्के लगाए और अब रोहित के नाम टी20आई में 176 सिक्स हो गये है। 
रोहित ने इस मैच में 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। रोहित का टी20 आई में यह 12वां प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड है। रोहित शर्मा से ज्यादा यह अवार्ड सिर्फ भारत के विराट कोहली और अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 13 बार जीता है। रोहित  शर्मा टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज़ भी है। रोहित के नाम 138 टी20 मैचों में 3677 रन है। 
Advertisement
Next Article