NZ दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या को टी20 में मिली कप्तानी, कुलदीप सेन को भी मिला मौका
भारतीय सेलक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। वहीँ वनडे टीम का कप्तान अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को बनाया गया है। न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है।
03:56 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
भारतीय सेलक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। वहीँ वनडे टीम का कप्तान अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को बनाया गया है। न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है। 

Advertisement
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 18 से 22 नवंबर तक तीन टी20 मैच खेलने है, उसके बाद 25 से 30 नवंबर तक तीन वनडे मैच खेलने है। अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 टीम की बात करें तो हार्दिक पांड्या कप्तान, बल्लेबाजो में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर,ईशान किशन उसके बाद विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत जो की टीम के उप कप्तान भी है, दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन है। इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में दीपक हूडा, हर्षल पटेल और वाशिंगटन सूंदर है। जबकि गेंदबाज़ो में कुलचा की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज़ के रूप में है वहीँ तेज़ गेंदबाज़ो में भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को एक बार फिर मौका मिला है।
Advertisement

Advertisement
अगर वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा के ना होने पर शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे और ऋषभ पन्त उप कप्तान इसक अलावा टी20 में जो खिलाड़ी है उनमे से ज्यादातर वनडे टीम का भी हिस्सा है। वनडे टीम में हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है। वनडे टीम में शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद दीपक चाहर, और युवा तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है वहीँ उमरान मलिक को भी वनडे टीम में जगह मिली है।

Join Channel