Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Oval pitch curator or Gautam Gambhir के बीच हुई बहस पर भारतीय Team ने तोड़ी चुप्पी

09:47 AM Jul 30, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Gautam Gambhir

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में गुरुवार से शुरू होना है। मैच से ठीक पहले Gautam Gambhir और ओवल मैदान के चीफ क्यूरेटर Lee Fortis के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ये घटना उस वक्त हुई जब भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरी थी।

Gautam Gambhir “आप हमें मत बताइए क्या करना है”

वायरल वीडियो में Gautam Gambhir को गुस्से में फोर्टिस को कहते सुना गया, “आप हमें मत बताइए कि हमें क्या करना है,” और वो मैदानकर्मियों की तरफ इशारा करते नज़र आए।
टीम इंडिया के बैटिंग कोच Sitanshu Kotak ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब ग्राउंड स्टाफ ने खिलाड़ियों को पिच से ढाई मीटर दूर खड़े रहने को कहा और कहा कि “लाइन के बाहर से ही पिच देखिए।” कोटक ने साफ किया कि टीम इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कर रही।
कोटक ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, एक ग्राउंड स्टाफ आया और बोला कि आप लोग 2.5 मीटर दूर रहें और रस्सी के बाहर से विकेट देखें। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा।” उन्होंने आगे कहा, “इस पर कोई शिकायत करने की ज़रूरत नहीं है।”

Gautam Gambhir का फूटा गुस्सा

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी स्पाइक्स नहीं, बल्कि नॉर्मल जॉगिंग शूज़ पहनकर मैदान में आए थे, जिससे पिच को किसी तरह का नुकसान नहीं हो सकता था।
कोटक बोले, “हमें पहले से अंदाज़ा था कि इस क्यूरेटर के साथ काम करना आसान नहीं होगा। थोड़ा प्रोटेक्टिव होना ठीक है, लेकिन जरूरत से ज़्यादा नहीं। हम स्पाइक्स में नहीं थे, सिर्फ जॉगर्स पहने हुए थे। इससे पिच को कोई नुकसान नहीं था।”
इस दौरान जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, उसमें Gautam Gambhir गुस्से में Lee Fortis से बहस करते दिखे। कोटक ने बीच में आकर माहौल शांत किया। बताया जा रहा है कि Lee Fortis ने गंभीर से कहा, “मुझे इसकी रिपोर्ट करनी पड़ेगी,” जिस पर गंभीर ने झट से जवाब दिया, “जो करना है, रिपोर्ट कर लो।”

कोटक ने स्थिति को संभालते हुए Lee Fortis को एक कोने में ले जाकर कहा, “हम कुछ नुकसान नहीं करेंगे।” उस समय भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डॉशेट भी पास में मौजूद थे और पूरी बातचीत ध्यान से सुन रहे थे।हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि असल बहस किस बात को लेकर हुई, लेकिन माना जा रहा है कि प्रैक्टिस पिच की कंडीशन को लेकर ही बात बिगड़ी। कुछ देर बाद Gautam Gambhir दोबारा Lee Fortis की तरफ मुड़े और कहा, “आप हमें नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है। आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।”

इसके बाद दोनों अपनी-अपनी राह चले गए। Gautam Gambhir ने फिर से नेट प्रैक्टिस पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
बाद में जब Lee Fortis मैदान से अपने कमरे की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने कहा, “मैच बड़ा है और शायद वो (Gautam Gambhir) थोड़ा ज्यादा सेंसेटिव हैं।”
इस बीच, मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक और एक बार बिना रन बनाए आउट होने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे पहले प्रैक्टिस के लिए मैदान पहुंचे। उनके साथ लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी खूब मेहनत करते देखा गया।
वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी नेट में गेंदबाजी करते नज़र आए। उन पर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल की पैनी निगाहें थीं।

 

Also Read: Oval Test से पहले कोच gautam gambhir की पिच क्यूरेटर से बहस, Video आया सामने

Advertisement
Advertisement
Next Article