भारतीय टीम की इस 87 साल की जबरा फैन ने जीता सबका दिल, पैर छूकर कोहली-रोहित ने लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो
आईसीसी विश्व कप 2019 का 40वां मैच बीते मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में एजबेस्टन में खेला गया। बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारतीय टीम
06:54 AM Jul 03, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी विश्व कप 2019 का 40वां मैच बीते मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में एजबेस्टन में खेला गया। बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सबने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
Advertisement
एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम को चीयर करने स्टेडियम में दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। भारतीय टीम के इन्हीं फैन्स में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला थीं जिनका हौसला देखकर युवा भी हैरान रह गए। भारतीय टीम की इन फैन का नाम चारुलता है।
युवाओं जैसी है क्रिकेट के प्रति 87 साल की उम्र में दीवानगी
क्रिकेट के प्रति चारुलता की दीवानगी में उनकी उम्र ने किसी तरह की कोई बाधा नहीं डाली। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज जब विकेट लेता या रन बनाता तो वह स्टेडियम में भी झूमती हुई दिखाई देतीं। चारुलता की क्रिकेट के प्रति ऐसी दीवानगी देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग बहुत हैरान और खुश भी थे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी भारतीय टीम की इस उम्रदराज जबरा फैन से मिले और उनका आर्शीवाद भी लिया।
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ चारुलता की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाजों को मिलने के बाद चारुलता ने बात करते हुए कहा कि, इनसे मिलने के बाद लगा जैसे कि अपने बच्चों से मिल गई। दोनों बल्लेबाज बहुत ही प्यारे हैं।
चारुलता की पैर भी कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने छुए और उनका आर्शीवाद लेते हुए विश्व कप में भारतीय टीम की जीतने की दुआएं भी मांगी।
मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड रोहित शर्मा को मिला
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। इस मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया। रोहित शर्मा ने आते ही आक्रमक रेविया अपना लिया था और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े थे।
वहीं बांग्लादेश टीम की ओर से स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
Advertisement