भारतीय टीम को विश्व कप से पहले लगा बड़ा झटका, बैक इंजरी के कारण यह मुख्य खिलाड़ी टीम से बाहर
हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में वो खेले थे, मगर वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, वहीं जसप्रीत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में खेलना था, मगर कल हुए पहले मैच में नहीं खेले थे
04:41 PM Sep 29, 2022 IST | Desk Team
अगले महिने से विश्व कप शुरू होने वाला है और भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. यह झटका भारत के सबसे मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है. जी हां, बुमराह अब टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के तरफ से जारी की गई है.
Advertisement
यह विश्व कप से पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. पूरे देश को उम्मीद थी कि भारत की गेंदबाजी लाइन सबसे ज्यादा उन्हीं पर निर्भर थी, मगर अब वो विश्व कप से बाहर हो चुके है, जिसके बाद उनके जगह पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बावजूद उनकी भरपाई नहीं की जा सकती हैं.
वहीं अब देखना है कि उनकी जगह पर अब टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. इस रेस में सबसे आगे फिलहाल है मोहम्मद शमी, क्योंकि उनका नाम विश्व कप के स्टैंड बॉय में भी था और उनसे ज्य़ादा अनुभवी खिलाड़ी अभी और कोई नहीं है भारतीय टीम में. बुमराह अपने बैक इंजरी की वजह से विश्व कप टीम से बाहर हुए हैं.
हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में वो खेले थे, मगर वो कुछ खास नहीं कर पाए थे, वहीं जसप्रीत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में खेलना था, मगर कल हुए पहले मैच में नहीं खेले थे, और टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा भी था कि उन्हें कुछ प्रॉब्लम आ गई है जिसकी वजह से वो आज के मुकाबले में नहीं खेलने वाले हैं और अब रिपोर्ट आई है कि उनके बैक में थोड़ी सीरियस इंजरी है और उसे सही होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकते हैं.
तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. अब उनकी भरपाई कौन कर पाता है विश्वकप में, ये देखने वाली बात होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अब तक 60 टी 20 मुकाबले खेले है, जिसमें वो 6.62 के इकॉनमी से 70 विकेट चटकाए हैं.
Advertisement