For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ENG vs IND: ODI Series का भारतीय टीम ने किया शानदार आगाज

09:41 AM Jul 17, 2025 IST | Anjali Maikhuri
eng vs ind  odi series का भारतीय टीम ने किया शानदार आगाज

ENG vs IND:  तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्प्टन में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मैच की शुरुआत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए की। हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने शुरुआत में ही इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने दोनों ओपनर्स टैमी ब्यूमोंट (5 रन) और एमी जोन्स (1 रन) को जल्दी पवेलियन भेज दिया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 20 रन पर दो विकेट हो गया।

इसके बाद एम्मा लैम्ब (39 रन) और कप्तान नैट स्कीवर ब्रंट (41 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और टीम को संभालने की कोशिश की। मगर स्पिनर स्नेह राणा ने इन दोनों को आउट करके इंग्लैंड को फिर से दबाव में ला दिया। इंग्लैंड का स्कोर 97 पर चार विकेट हो गया था।

हालांकि इसके बाद सोफिया डंकली (83 रन) और डेविडसन रिचर्ड्स (53 रन) ने मिलकर शतकीय साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा। अंत में सोफी एक्लेस्टन ने 23 रन की तेज़ पारी खेली और इंग्लैंड ने 50 ओवर में 258/6 का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से स्नेह राणा ने दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी की, जबकि क्रांति गौड़ ने भी दो विकेट लिए। अमनजोत कौर और श्री चरानी को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। प्रतीका ने 36 रन बनाए और फिर उन्होंने हरलीन देओल (27 रन) के साथ 46 रन की एक और साझेदारी की।

लेकिन बीच में भारत को झटके लगे जब प्रतीका, हरलीन और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17 रन) जल्दी आउट हो गईं और टीम का स्कोर 124/4 हो गया।

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने कमाल की साझेदारी की। जेमिमा ने 48 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 62 रन की नाबाद पारी खेली। जेमिमा के आउट होने के बाद भी दीप्ति ने हिम्मत नहीं हारी और अमनजोत कौर (20 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने 259 रन का लक्ष्य 48.2 ओवर में हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की तरफ से चार गेंदबाज़ों को सफलता मिली। चार्ली डीन ने दो विकेट लिए जबकि केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टन और लॉरेन फाइलर को एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के बाद भारत सीरीज में आगे है और अगला मैच अब और भी रोमांचक होने वाला है। दीप्ति शर्मा की मैच जिताऊ पारी और स्नेह राणा की गेंदबाज़ी ने टीम की जीत की नींव रखी। भारत ने इस मैच से दिखा दिया कि वे हर विभाग में मजबूत हैं और इंग्लैंड को हराने का दम रखते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×