Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिरी टी20 में जीत के लिए भारतीय टीम को चाहिए नया प्रदर्शन, सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं नई रणनीति

आखिरी टी20 में जीत के लिए भारतीय टीम करेगी नए बदलाव, सूर्यकुमार यादव की रणनीति पर सबकी नजरें

10:38 AM Nov 14, 2024 IST | Anjali Maikhuri

आखिरी टी20 में जीत के लिए भारतीय टीम करेगी नए बदलाव, सूर्यकुमार यादव की रणनीति पर सबकी नजरें

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच चल रही टी20 सीरीज के 3 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें भारत अभी तक तो साउथ अफ्रीका पर हावी रहा है कल के मुकाबलें में तिलक वर्मा के शतक के बदौलत भारतीय टीम जीत हासिल कर पायी है अब अगर भारत को यह सीरीज जितनी है तो आखरी मुकाबले में भी जीत हासिल करनी होगी और वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी पूरी कोशिश करेगी की आखरी मुकाबला जीत कर सीरीज को बराबर कर दे तो भारत को सीरीज जीतने के लिए कुछ अलग और हटके प्रदर्शन करने की जरूरत होगी जिसके लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को कुछ बड़े फैसलें लेने पड़ सकते हैं चौथा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं।

इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। 3 मुकाबले जो भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं तीनो ही मुकाबलों में स्टार फिनिशर रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला है जिसके चलते आखरी मुकाबले में उनका पत्‍ता कट सकता है।पारी की शुरुआत एक बार फिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं।

Advertisement

सेमसन ने पहले टी20 में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद अगले 2 मैच में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा पहले 2 टी20 में फेल रहे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। पिछले मैच में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। ऐसे में आखिरी टी20 में भी उन्‍हें 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। अगर ऐसा कुछ होता है तो कप्‍तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्‍लेबाजी करते दिखेंगे। 5 नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। अगर रिंकू सिंह बाहर होते हैं तो 6 नंबर पर जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है।

लास्ट मुकाबले में डेब्‍यू कर रहे रमनदीप सिंह एक बार फिर 7 नंबर पर नजर आ सकते हैं। रमनदीप तेज गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्‍नोई के कंधों पर होगी।

Advertisement
Next Article