Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चैंपियन बनने के बाद नई दिल्ली पहुंची भारत की महिला ब्रिगेड, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से होगी मुलाकात

05:48 PM Nov 05, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Indian team to meet PM Modi

Indian team to meet PM Modi: वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है। यह खास मुलाकात बुधवार शाम को दिल्ली में आयोजित होगी। टीम इंडिया का होटल से निकलने का शाम 4:10 बजे तय किया गया था, जबकि प्रधानमंत्री का आगमन और बैठक की शुरुआत शाम 6 बजे होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने जा रही है, इसलिए यह पल खिलाड़ियों के लिए बेहद खास और यादगार बनने वाला है।

Indian team to meet PM Modi: PM से खास होगी मुलाकात

Advertisement
Indian Womens Cricket Team

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान टीम की खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे, उनके अनुभव सुनेंगे और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यह मुलाकात खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती है, क्योंकि वर्ल्ड कप की यह जीत भारत में महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

Indian team to meet PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर भी बधाई संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा था, "आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी। टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां।"

राष्ट्रपति से भी होगी मुलाकात!

Indian team to meet PM Modi

सूत्रों के अनुसार, भारतीय महिला टीम गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है, हालांकि इस मुलाकात का समय अभी तय नहीं हुआ है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब जीता था। यह भारत की महिला क्रिकेट इतिहास की पहली विश्व कप जीत थी, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया।

Also Read: जिंदगी भर हरमनप्रीत के साथ रहेंगी वर्ल्ड कप जीत की यादें, चैंपियन बनने के बाद किया अनोखा काम

Advertisement
Next Article