Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहली हार के बाद वापसी करेगी भारतीय टीम, सिराज ने दिलाया भरोसा

उपकप्तान केएल राहुल ने भी मैच हारने का जिम्मा खुद पर लेते हुए कहा कि अगर मैं पूरे ओवर खेल लेता तो 30-40 रन और टीम के बनते, फिर मुकाबले का नतीजा कुछ और होता.

05:05 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team

उपकप्तान केएल राहुल ने भी मैच हारने का जिम्मा खुद पर लेते हुए कहा कि अगर मैं पूरे ओवर खेल लेता तो 30-40 रन और टीम के बनते, फिर मुकाबले का नतीजा कुछ और होता.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, एक केएल राहुल को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया. 187 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने हालत खराब कर दिया था. 
Advertisement
मेहमानों ने 136 रन पर बांग्लादेश के 9 विकेट ले चुके थे. इसमें मोहम्मद सिराज ने 10 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन ने भी 2 विकेट अर्जित किए. वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 और फिर शार्दुल-दीपक चाहर ने 1-1 विकेट चटकाए. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के आसान लक्ष्य को मुश्किल बना दिया था. 
भारतीय टीम यहां से भी मुकाबला जीत सकती थी, पर टीम ने 2 आसान मौके गंवा दिए. एक वाशिंगटन सुंदर और दूसरा केएल राहुल ने कैच छोड़ा. वहीं भारतीय टीम के इस हार के बाद क्रिकेट फैंस काफी दुखी नजर आए. हालांकि कल भारत के स्टार रहे  मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए विश्वास दिलाया है और लिखा है कि भले ही हमें जो रिजल्ट चाहिए था, वो नहीं मिला, पर हम पूरी उम्मीद के साथ कहते है कि हम वापसी करेंगे.
 
वहीं दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि वो दो कैच छुटने की वजह से ही भारत कल का मैच हार गया. 
इसके अलावा उपकप्तान केएल राहुल ने भी मैच हारने का जिम्मा खुद पर लेते हुए कहा कि अगर मैं पूरे ओवर खेल लेता तो 30-40 रन और टीम के बनते, फिर मुकाबले का नतीजा कुछ और होता. वही उन्होंने अपने कैच छोड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा, बल्कि अपनी बल्लेबाजी को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो पूरा ओवर खेल जाते तो गेम कुछ और होता. 
वहीं अब अगला मुकाबला 7 तारीख को खेला जाएगा इसी मैदान पर, जहां सिराज से एक बार फिर भारतीय टीम को उम्मीद रहेगी. 
Advertisement
Next Article