Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय महिला ने श्रीलंका में जमाई अपनी धाक, दूसरे मैच में पूरे 10 विकेट से किया परास्त

श्रीलंकाई टीम की कप्तान चामारी एथारथाथू ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की मगर वो भी मेघना सिंह की गेंद पर 27 रन बनाकर वापस पवेलियन चल पड़ी. श्रीलंका की महिलाओं ने किसी तरह 50 ओवर खेलकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई.

02:28 PM Jul 05, 2022 IST | Desk Team

श्रीलंकाई टीम की कप्तान चामारी एथारथाथू ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की मगर वो भी मेघना सिंह की गेंद पर 27 रन बनाकर वापस पवेलियन चल पड़ी. श्रीलंका की महिलाओं ने किसी तरह 50 ओवर खेलकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई.

भारतीय महिला टीम इन दिनों छाई हुई है. श्रीलंका में जाकर पहले टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से लीड कर रही है. भारत की महिला टीम ने पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और फिर कल पूरे 10 विकेट से जीत कर श्रीलंकाई महिला को पस्त कर दी.
Advertisement
भारत की तरफ से स्टार रही गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपने 10 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. रेणुका के अलावा मेघना सिंह और दिप्ती शर्मा ने भी अपनी टीम के लिए 2-2  विकेट हासिल की. श्रीलंका की ओपनर हसीनी परेरा को रेणुका ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दी. उसके बाद चौथे ओवर में विश्मी गुणारत्ने को महज 3 रन पर बोल्ड कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया.
फिर श्रीलंकाई टीम की कप्तान चामारी एथारथाथू ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की मगर वो भी मेघना सिंह की गेंद पर 27 रन बनाकर वापस पवेलियन चल पड़ी. श्रीलंका की महिलाओं ने किसी तरह 50 ओवर खेलकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में भारत की ओपनर तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 71 गेंदों पर नाबाद 71 रन और साथ में स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को बिना विकेट खोए ही मात्र 25.4 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दी. रेणुका सिंह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.
 
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सात जुलाई को खेला जाएगा, और वो मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि भारत हर हाल में श्रीलंका को उसकी ही धरती पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी, लेकिन श्रीलंका भी अपना दमखम जरूर दिखाएगी क्योंकि होम ग्राउंड होने के चलते वो एक मैच तो अपने नाम करना ही चाहेगी. 
Advertisement
Next Article