Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान ने किया करिश्मा, एक और रिकॉर्ड की अपने नाम

हरमन अभी तक इस साल 14 मैच खेली है और 533 रन बना चुकी है. देखा जाए तो अभी साल खत्म होने में अभी भी लगभग 6 महिने बचे है

05:49 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team

हरमन अभी तक इस साल 14 मैच खेली है और 533 रन बना चुकी है. देखा जाए तो अभी साल खत्म होने में अभी भी लगभग 6 महिने बचे है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक के बाद एक करिश्मा करती जा रही है. उन्होंने आज एक और रिकार्ड तोड़कर किर्तिमान रच दिया है. हालांकि आज जिस रिकार्ड को हरमन तोड़ी है वो किसी और का नहीं बल्कि उनकी खुद की ही रिकार्ड है.
Advertisement
साल 2017 के कैलेंडर ईयर में हरमन वनडे में कुल 507 रन बनाई थी. जोकि किसी एक खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा था, पर हरमन ने आज के दिन अपने इस रिकार्ड को तोड़ दी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 75 रन की कप्तानी पारी खेली और अपने 2017 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हरमन अभी तक इस साल 14 मैच खेली है और 533 रन बना चुकी है. देखा जाए तो अभी साल खत्म होने में अभी भी लगभग 6 महिने बचे है और ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि हरमन अपने इस रिकॉर्ड को और ऊपर तक ले जाएगी. 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 33 वर्षीय हरमनप्रीत कौर अबतक 99 वनडे खेल चुकी है और 34.88 की औसत से 2372 रन बनाई है, वहीं 114 टी20 में 26.98 की औसत से 2186 रन हरमन बना चुकी है. 
Advertisement
Next Article