शर्मनाक बैटिंग के कारण भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से टी20 सीरीज में हारी
ब्रिस्टल ग्राउंड पर इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत के टॉप को बिखेर कर रख दिया। पहले 10 ओवर में मात्र 35 रन पर भारत के पांच बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया था।
12:31 PM Sep 16, 2022 IST | Desk Team
भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड में एक और शर्मानक हार मिली। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी एक बार फिर फ्लॉप रही। तीन मैच की टी20 सीरीज का गुरुवार को आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
Advertisement
ब्रिस्टल ग्राउंड पर इंग्लैंड की कप्तान एमी जोन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत के टॉप को बिखेर कर रख दिया। पहले 10 ओवर में मात्र 35 रन पर भारत के पांच बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया था। शुरुआती पांच बल्लेबाज़ों में कोई भी दहाई अंक का अकड़ा पार नहीं कर पाया। पिछले मैच की स्टार रही स्मृति मंधाना केवल 9 रन बनाकर आउट हुई। वहीँ शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और दोनों पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। हालांकि निचले क्रम में दीप्ति शर्मा ने 25 गेंदों पर 25 रन, ऋचा घोष 22 गेंदों पर 33 रन और पूजा 11 गेंदों पर 19 रन के उपयोगी पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 122 रन बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
इसके बाद चेस करते हुए इंग्लैंड टीम ने बढ़िया शुरुआत की और सोफिया डंकले और डेनियल वेट ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। डेनियल वेट ने 22 रन की पारी खेली और स्नेह राणा के ओवर में आउट हुई। वहीं सोफिया डंकले ने 49 रन बनाए और ऐलिस काप्सी ने 24 गेंदों पर नाबाद 38 बनाए और टीम को जीत दिलाकर लौटी। इंग्लैंड ने 123 रन के टारगेट को 18.2 में तीन विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। भारत की तरफ से राधा यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। सोफी एक्लेस्टोन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अब दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 18 सितम्बर को खेला जाएगा।
Advertisement