For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरवरी में होने वाले महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम के नाम घोषित

फरवरी में महिला विश्व कप खेला जाने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम अनाउंस करना शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में अब बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

10:45 AM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

फरवरी में महिला विश्व कप खेला जाने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम अनाउंस करना शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में अब बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

फरवरी में होने वाले महिला विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम के नाम घोषित
फरवरी में महिला विश्व कप खेला जाने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम अनाउंस करना शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में अब बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं विश्व कप टीम के साथ-साथ उससे पहले जनवरी में ट्राई सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं।
Advertisement
10 फरवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका में महिला विश्व कप शुरू होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 12 फरवरी को होगा। भारतीय टीम ग्रुप-बी में शामिल है, जिसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम भी शामिल हैं। भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी हरमनप्रीत कौर और बतौर उपकप्तान उनका साथ देगी स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना। वहीं भारतीय टीम में दो विकेटकीपर भी शामिल की गई हैं। वहीं तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल तो किया गया है, मगर उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उनके फिटनेस पर अभी असमंजस बना हुआ हैं। उन्हें विश्व कप शुरू होने से पहले अपनी फिटनेस को साबित करना होगा, वर्णा उनके जगह पर मेघना सिंह को स्काव्ड में शामिल कर लिया जाएगा।
Advertisement
वहीं भारतीय महिला विश्व कप की टीम कुछ इस तरह से हैं- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह को रखा गया हैं।
10 से 26 फरवरी तक होने वाले इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला 12,को पाकिस्तान के खिलाफ, 15 को वेस्टइंडीज, 18 को इंग्लैंड और 20 को आयरलैंड के खिलाफ होगें।
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम  ट्राई सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी होगी, जिसमें भारत के अलावा मेजबान टीम साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें होगी। इसकी शुरुआत 19 जनवरी को होगी और 2 फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस ट्राई सीरीज के लिए जो भारतीय महिला स्क्वाड के नाम घोषित किए गए हैं, वो कुछ इस तरह से हैं- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया, सुषमा वर्मा  (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।
इस ट्राई सीरीज में तीनों ही टीमें एक- दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलकर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। वही सीरीज के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला जाएगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×