भारतीय युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी
Job Fair in Patna: भारतीय युवा कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में बिहार में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आईवाईसी ने कहा कि जॉब फेयर में 120 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है, जो 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
📣 बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका!
IYC महा रोज़गार मेला, बिहार ⭐
120+ कंपनियां | 5000+ से अधिक नौकरियां | एक ही मंच पर
🗓 19 जुलाई 2025
📍ज्ञान भवन, पटना
⏰ सुबह 10:00 बजे से✅ रजिस्टर करने के लिए QR कोड स्कैन करें,
📲 9868113198 पर मिस्ड कॉल करें या इस लिंक पर क्लिक… pic.twitter.com/AlPeYeWmAK— Indian Youth Congress (@IYC) July 5, 2025
दिल्ली में लग चुका है जॉब फेयर
इससे पहले आईवाईसी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मेगा जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया, एक विज्ञप्ति में कहा गया। विज्ञप्ति के अनुसार, टाटा एलायंस, फ्लिपकार्ट, जेप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिड़ला, हिताची, अर्बन क्लैप जैसी निजी कंपनियों और 161 अन्य ने इस जॉब फेयर में भाग लिया और युवाओं का साक्षात्कार लिया। जॉब फेयर के लिए करीब 8,500 युवाओं ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में करीब 7500 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 3500 को मौके पर ही जॉब लेटर दिए गए।
कंपनियों के एचआर ने भी कई युवाओं को दूसरे राउंड के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक, किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पुनिया, एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार, एआईसीसी सचिव नवीन शर्मा और नीरज कुंदन शामिल हुए।
कांग्रेस कई नेता हुए शामिल
विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। देश के युवाओं को आज रोजगार की जरूरत है और राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो संसद से लेकर सड़क तक इसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा ने हमें बेरोजगारी दी। उसके जवाब में हमने रोजगार मेला आयोजित किया। युवा कांग्रेस का रोजगार मेला महज एक आयोजन नहीं है, यह राहुल गांधी के विजन में विश्वास रखने वालों का अभियान है।
ये भी पढ़ेंः- CM फडणवीस का उद्धव-राज ठाकरे पर तंज, बोले – ‘यह विजय रैली नहीं, रोने का कार्यक्रम था’

Join Channel