खारकीव में रह रहे भारतीयों को तुरंत शहर छोड़ने की सलाह, Indian Embassy ने जारी की नई एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रह रहे भारतीयों को तुरंत शहर छोड़ने को कहा है।
05:52 PM Mar 02, 2022 IST | Desk Team
यूक्रेन में हालात लगातार बद से बद्तर होते जा रहे है, ऐसे में भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी हुई है। भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रह रहे भारतीयों को तुरंत शहर छोड़ने को कहा है। खार्किव में सभी भारतीय नागरिकों को अर्जेंट एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए उन्हें तुरंत खारकीव छोड़ना होगा।
Advertisement
यूक्रेन मे रह रहे सभी भारतीय इन शहरों में चले जाए
इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का शहरों के लिए निकल जाएं। एडवाइजरी के मुताबिक किसी भी परिस्थितियों में उन्हें आज 18:00 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन बस्तियों में पहुंचना होगा।
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि खार्किव के मध्य भागों में “भारी गोलाबारी और बमबारी” की जा रही
रूस के हमले में एक भारतीय छात्र के मारे जाने के एक दिन बाद भारत ने ये एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में रूसी बलों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले के दौरान और अधिक विस्फोटों की खबरों के बीच यह परामर्श जारी किया गया। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि खार्किव के मध्य भागों में “भारी गोलाबारी और बमबारी” की जा रही है और मिसाइलों की चपेट में आने के बाद कई प्रशासनिक इमारतें ढह गई हैं।
खारकीव में भारतीय छात्र की मौत पर रूस ने व्यक्त की संवेदना, तत्काल सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने का दिया भरोसा
खारकीव पर रूसी हमला तेज होता जा रहा है
बता दें कि खारकीव पर रूसी हमला तेज होता जा रहा है। क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। इस हमले से खारकीव निवासी दहशत में हैं। क्षतिग्रस्त पांच मंजिला इमारत का मलबा निकटवर्ती गलियों में बिखरा पड़ा दिख रहा है। यूक्रेन सरकार के रणनीतिक संचार केंद्र ने खारकीव में हमले की बुधवार को तस्वीरें जारी कीं।
Advertisement