For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

India की 5 हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म franchis, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छापे 2875 करोड़

08:54 PM Nov 30, 2023 IST | Ritika Jangid
india की 5 हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म franchis  जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छापे 2875 करोड़
Indias highest grossing film franchis

`

आइए जानते है कि भारत की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म फ्रेंचाइजी कौन सी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2875 करोड़ रुपये कमाई की है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
Indias highest grossing film franchis
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2012 में आई 'एक था टाइगर' थी, जिसने दुनियाभर में 325 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
Indias highest grossing film franchis
साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 565 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था।
साल 2019 में रिलीज हुई स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'वॉर' ने 475 करोड़ रुपये छापे थे।
Indias highest grossing film franchis
साल 2023 में आई 'पठान' इस फ्रेंचाइजी की चौथी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी बन गई है। इस फिल्म ने दुनियाभर मे 1050 करोड़ रुपये कमाये थे।
Indias highest grossing film franchis
12 नवंबर को रिलीज हुई पांचवी फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है, इसने दुनियाभर में अब तक 450 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
इस तरह स्पाई यूनिवर्स की पांचों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2875 करोड़ रुपये की तोड़ कमाई है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×