भारत के प्रति कंपनियों का विश्वास डगमगाया
NULL
नई दिल्ली : भारत कंपनियों के आत्मविश्वास को परिलक्षित करने वाले एक वैश्विक सूंचकाक में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दूसरे स्थान से फिसलकर सातवें पायदान पर आ गया है। ग्रांट थॉर्नटन की अंर्ताष्ट्रीय व्यापार ने अपनी रपट (आईबीआर) में कहा कि जो अर्थव्यवस्था में सुस्ती के स्पष्ट संकेत दिखा रहा है।
ग्रांट थार्टन इंटरनेशनल बिजनस रिपोर्ट सूचकांक में इंडोनेशिया शीर्ष पर है। इसके बाद फिनलैंड दूसरे, नीदरलैंड (तीसरे), फिलीपींस (चौथे), आस्ट्रिया (पांचवें) और नाइजीरिया (छठे) स्थान पर है। व्यापार विश्वास सूचकांक पर इस तिमाही वैश्विक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने अगले 12 महीनों में अपने कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर पहले से कम उम्मीद जताई है। इसके साथ ही लाभ को लेकर भी उनका आत्म विश्वास पिछली तिमाही की तुलना में घटा है। पिछली तिमाही ने 69 प्रतिशत कंपनियों को लाभ बढ़ाने का भरोसा था जबकि इस तिमाही ऐसी कंपनियों का औसत गिरकर 59 प्रतिशत रह गया।