W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल प्रहार, शोएब अख्तर समेत कई PAK यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन

भारत का डिजिटल प्रहार: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर बैन

05:44 AM Apr 28, 2025 IST | Neha Singh

भारत का डिजिटल प्रहार: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर बैन

पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल प्रहार  शोएब अख्तर समेत कई pak यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
Advertisement

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल मोर्चा खोलते हुए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चैनलों में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ-साथ कई प्रमुख मीडिया हाउस के चैनल भी शामिल हैं। यह कदम पहलगाम हमले के बाद गलत सूचना प्रसार के कारण उठाया गया है, जिसे भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन ले रहा है। पहले सिंधु जल संधि को रद्द किया गया और पाकिस्तानी नागरिकों को भार से निकाला गया। अब भारत पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल प्रहार भी कर रहा है। भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। इन चैनलों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और आरजू काजमी जैसे कई बड़े यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के कई मीडिया चैनलों के यूट्यूब चैनल पर भी पाबंदी लगा दी है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान का एक्स अकाउंट भी बैन करवाया था। अब यूट्यूब चैनल को बैन करना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

इन पाकिस्तनी मीडिया हाउस के चैनल भी बैन

गृह मंत्रालय द्वारा 27 अप्रैल को पाकिस्तानी मीडिया हाउस के यूट्यूब चैनलों को बैन करने का ऑर्डर आया था। इनमें 16 के करीब पाकिस्तानी चैनलों के नाम शामिल है। शोएब अख्तर के चैनल के अलावा इसमें वहां के कई बड़े मीडिया घरानों के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार टीवी, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स और उजैर क्रिकेट प्रमुख हैं।

भारत के खिलाफ गलत सूचना प्रसार करने के लिए हुआ एक्शन

गृह मंत्रालय के सिफारिशों के बाद भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पिछले हफ्ते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत ने BBC को भेजा पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने बीबीसी को भी आतंकवादी को उग्रवादी कहे जाने पर पत्र लिखा है। सरकार ने बीबीसी को आतंकवादी को उग्रवादी बताने वाली उसकी रिपोर्ट पर औपचारिक पत्र भेजा है इस पर कड़ी आपत्ती जताई है।

‘पाकिस्तान IS आतंकियों का देश है’, PAK की परमाणु हमले की धमकियों का ओवौसी ने दिया करारा जवाब

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×