Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाले का होगा बुरा अंजाम: सोलंकी

NULL

08:54 PM Jul 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने आज कहा कि कारगिल विजय पूरे विश्व को यह संदेश है कि भारत की ओर अगर कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसका हश्र बहुत बुरा होगा। प्रो. सोलंकी ने यहां डीएवी कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित समारोह में अपने सम्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ने किसी पर आक्रमण नहीं किया लेकिन जब भी उस पर आक्रमण हुआ है तो वीर सैनिकों ने दुश्मन को मिट्टी में मिलाया है।

राज्यपाल ने कहा कि भारत ने विश्व को शांति और मानवता का पाठ पढ़ाया है।हमने किसी पर सैन्य आक्रमण नहीं किया बल्कि जीता हुआ क्षेत्र भी वापिस कर दिया जैसे कि भगवान श्रीराम ने लंका जीतकर भी विभीषण को दे दी थी। वर्ष 1971 का युद्ध लड़ कर बंगलादेश शेख मुजीब उर रहमान को दे दिया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद मेजर संदीप सागर, मेजर राजीव संधू, मेजर नवनीत वत्स और कैप्टन तुषार महाजन के परिजनों को सम्मानित किया।

उन्होने डी.ए.वी. कॉलेज में स्थापित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा। कैप्टन विजयंत थापर। लेफ्टिनेंट राजीव संधू और मेजर संदीप सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा कारगिल के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है..हम इस विजय के लिए शहादत देने वालों को याद करें। उन्हें श्रद्धाजलि दें और ऐसे सपूत पैदा करने वाले परिवारों के प्रति अपने कत्र्तव्य का स्मरण करें। श्री सोलंकी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है और इसकी रक्षा के लिए कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने वीरता के ऐसे नये कीर्तिमान स्थापित किए जिन पर हर भारतीय को सदैव गर्व रहेगा।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article