भारत की बड़ी सफलता, TRF घोषित हुआ अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन: Sudhanshu Trivedi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान के जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अमेरिका ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. Sudhanshu Trivedi ने कहा कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आतंकवाद के मामले में अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक सफलता हासिल की है. 26/11 हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण कराना, हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कराना और आज TRF को आतंकवादी संगठन घोषित कराना यह दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने न सिर्फ सैन्य कौशल का परिचय दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक दक्षता का शानदार परिचय दिया. (Sudhanshu Trivedi)
भारत की विदेश नीति का सराहा
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारत की विदेश नीति सर्कस नजर आती थी, उनको कहना चाहूंगा कि भारत ने विदेश नीति में जो कुछ भी हासिल किया है, उन्हें (विपक्ष) अपने दिमाग के सर्किट को खोलकर ये समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत क्वाड का सदस्य है, इसलिए एस 400 रूस से प्राप्त किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद भी अमेरिका ने प्रतिबंध नहीं लगाया. जिन लोगों की हमदर्दी पड़ोसी देश से है, उन्हें बता दूं कि हमारे लोग कई शीर्ष स्थानों पर हैं. (TRF)
ये भी देखें-America का Pakistan पर चला चाबुक, TRF को आतंकी संगठन किया घोषित, क्या बोले Defence Experts?
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का किया जिक्र
डॉ. Sudhanshu Trivedi ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ. यह भारत की कूटनीतिक दक्षता है. ये वे लोग नहीं समझते जो विदेशी दौरे बहुत करते हैं पर विदेशी नीति नहीं समझते. पिछले 11 वर्षों में विदेश नीति काफी सफल रही है. उन्होंने कहा कि भारत में विपक्ष आज जितना गैर-जिम्मेदार है, उतना कभी नहीं था और कहीं नहीं है. पार्टी और देशवासियों की ओर से भारत सरकार और विदेश मंत्री को इस कूटनीतिक सफलता के लिए बधाई देता हूं. (TRF)