Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धमकियों के बीच भारत की तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने की मेडिकल व्यवस्थाओं की समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने की मेडिकल व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

09:03 AM May 09, 2025 IST | Aishwarya Raj

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने की मेडिकल व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

भारत-पाक तनाव के बीच जब देश की सीमाएं चौकस हैं, तब सरकार अंदरूनी तैयारियों को भी पुख्ता कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर देशभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और पूरे देश में चिकित्सा सुविधाओं की तैयारियों की रिपोर्ट पेश की गई। अब जब सीमा पर गतिविधियां तेज हैं, भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर ला रहा है — ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जवाब दिया जा सके।

Advertisement

दक्षिण ब्लॉक में रक्षा मंत्री की अहम बैठक

इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दक्षिण ब्लॉक में देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह भी शामिल हुए।

Pahalgam Attack: आज कश्मीर बंद , Indian Army अलर्ट पर

सेना का बयान: ‘हर नापाक इरादे का जवाब देंगे ताकत से’

भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा “08-09 मई की रात पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा और एलओसी पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम किया और करारा जवाब दिया। हम देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर नापाक इरादे का जवाब ताकत से दिया जाएगा।”

Advertisement
Next Article