स्पेस से आज होगी भारत के लाल की वापसी, 18 दिन बाद धरती पर लौटेंगे Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों तक रहने के बाद आज 15 जुलाई को धरती पर लौटेंगे। देश उनकी वापसी का बेसब्री का इंतजार कर रहा है, वहीं हर दिक्कतों का सामना करते हुए आज वह घड़ी आएगी जब एक्सिओम-4 मिशन का हर क्रू सुरक्षित धरती पर कदम रखेगा।
नासा और स्पेस एक्स रख रही नजर
शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम की सुरक्षित वापसी पर नासा और स्पेस एक्स से नजर रखी जा रही है। वहीं भारत में शुभांशु के परिवार के साथ-साथ पूरा देश शुभांशु (Shubhanshu Shukla) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि, इस दौरान एक चिंता की भी बात सामने आई थी। दरअसल, मिशन की शुरुआत में पहले फाल्कन 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक हुई, फिर ड्रैगन कैप्सूल के सिस्टम में खराबी आई। इसके बाद मौसम ने मिशन को रोकने की कोशिश की।

28 हजार KMPH की स्पीड
बता दें कि शुभांशु (Shubhanshu Shukla) का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन मौजूदा में 28 हजार किलोमीटर की स्पीड से धरती की तरफ आगे बढ़ रहा है। हालांकि, जब यह बहुत नजदीक आ जाएगा तो रफ्तार कम कर दी जाएगी। अगर कैप्सूल के तापमान की बात करें तो इसकी बाहरी सतह पर हित हीट शील्ड 2000 डिग्री सेल्सियस तक झेल सकता है।
#WATCH लखनऊ: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार Axiom-4 दल, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद आज प्रशांत महासागर में उतरेंगे।
ग्रुप कैप्टन शुक्ला के पृथ्वी पर लौटने के उपलक्ष्य में उनके आवास को आज रोशनी और उनके पोस्टरों से… pic.twitter.com/ylTkxd3WbE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने अंतरिक्ष से भारत के लिए संदेश भेजे। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की PM मोदी के साथ खास बातचीत हुई है। इसी बीच ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर 18 दिनों तक बिताए अपने समय को एक अविश्वसनीय यात्रा बताया और ISRO , AXIOM, SPACE, NASA और SPACEX को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्रुप कैप्टन ने बताया कि आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी दिखता है, आज का भारत साहसी दिखता है, आज का भारत आत्मविश्वास से भरा दिखता है, आज का भारत गर्व से भरा दिखता है।
read also:गोल्डन टेंपल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट