For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'भारत के सैनिक शेर हैं', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान Rajnath Singh की Pakistan को दो टूक

04:39 PM Jul 28, 2025 IST | Shivangi Shandilya
 भारत के सैनिक शेर हैं    ऑपरेशन सिंदूर  पर चर्चा के दौरान rajnath singh की pakistan को दो टूक
Rajnath Singh

लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शेर अगर मेंढकों को मारे तो उसका बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता। भारत के सैनिक शेर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कहा, "हमारा इतिहास है कि हमने कभी भी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया।

आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना हमारी नीति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "शेर अगर मेंढकों को मारे तो उसका बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता। हमारी सेना शेर है। पाकिस्तान जैसा, जो अपने अस्तित्व के लिए दूसरों पर आश्रित हो, उससे मुकाबले का मतलब है अपना स्तर कम करना। हमारी नीति है, आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना। हमारा पाकिस्तान विरोध उनकी आतंकवाद की नीति के कारण है।"

यह भी पढ़ें :Operation Sindoor Debate Live: ‘अगर POK आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे’-गौरव गोगोई

भगवान राम और कृष्ण का जिक्र

Rajnath Singh
Rajnath Singh

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भगवान राम और कृष्ण का जिक्र करते हुए कहा, "हमारी प्रवृत्ति भगवान राम और भगवान कृष्ण से प्रेरित है, जो हमें शौर्य भी सिखाती है और धैर्य भी सिखाती है। हमने भगवान कृष्ण से सीखा शिशुपाल की 100 गलतियां माफ की जा सकती हैं, लेकिन अब हमने सुदर्शन चक्र उठा लिया है। इस सीख का हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी विदेश और रक्षा नीति में प्रयोग कर रहे हैं। आज भारत पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाता है, लेकिन अगर कोई देश धोखा दे, तो वह उसकी कलाई भी मरोड़ना जानता है।"

भारत चुप नहीं बैठेगा अब

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था, जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा। हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी. वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे। हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

यह भी पढ़ें :कौन हैं Santishree Dhulipudi Pandit? जानें कहां से हुई हैं उनकी पढ़ाई, JNU से जुड़ा है पूरा मामला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×