Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत के इन स्पोर्ट्स स्टार्स के पास है दुनिया की शानदार कारों का कलेक्शन

NULL

08:03 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

अक्सर आपने स्पोट्र्स स्टार्स के लग्जरी लाइफ के बारे में सुना होगा। इनके लग्जरी घरों के बारे में सुना भी होगा और इनके खूबसूरत घरों की तस्वीरों को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखाा होगा। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि इन स्पोट्र्स स्टार्स के पास दुनिया की सबसे शानदार कार हैं।

Advertisement

यही नहीं इनके पास इन शानदार कारों का कलेक्शन है। चलिए जानते हैं कि इन स्पोट्र्स स्टार्स की सवारियों के बारे में जिसमें यह बैठकर घूमते हैं।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास तो कई शानदार कारों का कलेक्शन है लेकिन उनकी सबसे पहली पसंद है ऑडी की कारें। विराट के पास ऑडी आर 8 एलएमएक्स, ऑडी ए 8, ऑडी एल डब्लू 2 जैसी शानदार कारें हैं। इसके अलावा विराट ने अभी हाल में ही ऑडी क्यू 7 खरीदी है।

गीता फोगाट

भारतीय महिला रेसलर गीता फोगाट को तो आप जानते हैं अगर हम इनकी कारों की बात करें तो अभी गीता ने हाल ही में रेंज रोवर इवोक खरीदी है। इसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर गीता ने जानकारी सार्वजनिक की थी।

वीरेन्द्र सहवाग

मुल्तान के सुल्तान से जाने जाते मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के पास कई कारों का शानदार कलेक्शन है लेकिन ये उस समय हैरान रह गए जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की तरफ से इनको ब्रांड न्यू बीएमडब्लू गिफ्ट मिली। सहवाग ने कार से साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर सचिन को धन्यवाद दिया था।

सचिन तेंडुलकर

क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के पास दुनिया भर की शानदार कारों का कलेक्शन हैं। लेकिन बीएमडब्लू भारत के ब्रांड एम्बेसडर सचिन के पास इसी की एम 6 ग्रेन कॉप कार है जो स्पेशली कस्टमाइज की हुई है। इसके अलावा सचिन के पास बीएमडब्लू एम 5 और रेड निसान जीटी आर कार भी है।

महेन्द्र सिंह धोनी

बाइक्स के शौकीन क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के पास कारों का भी खास कलेक्शन है। जिसमें हमर एसयूवी, हमर की ही एच 2, जीएमसी साइरा के साथ ही ऑडी क्यू 7 भी है।

युवराज सिंह

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पास लेंबोर्गिनी की कार है जिसमें उनकी कई तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। इसके अलावा युवराज के पास ऑडी क्यू 5 के अलावा बीएमडब्लू की एम 5 और एम 3 कारें भी हैं।

पीवी सिंधु

भारत की महिला शटलर पीवी सिंधु के पास भी कारों का शानदार कलेक्शन है। अभी हाल में ही सचिन ने सिंधु के अलावा दीपा कर्माकर और साक्षी मलिक को बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी। जिसके बाद सिंधु ने एक फोटो भी शेयर की।

करुण नायर

सहवाग के बाद 300 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर के पास फोर्ड की मस्टग कार हैं जिसे करुण वेलेंटाइन नाम से पुकारते हैं। वह अक्सर इस कार में अपने दोस्तों के साथ लंबे टूर पर जाते रहते हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article