टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत का सबसे मजबूत गांव: असोला-फतेहपुर बेरी बना बाउंसरों की नर्सरी

भारत का बाउंसर गांव: असोला-फतेहपुर बेरी

07:27 AM May 14, 2025 IST | Aishwarya Raj

भारत का बाउंसर गांव: असोला-फतेहपुर बेरी

दिल्ली के छतरपुर के पास स्थित असोला और फतेहपुर बेरी गांव आज “भारत का सबसे ताक़तवर गांव” कहलाता है। यहां के युवाओं की पहचान अब पहलवानी से आगे बढ़कर बाउंसर बनने तक पहुंच चुकी है। गांव के पहलवान विजय तंवर ने जब ओलंपिक में जगह नहीं बना पाए, तो उन्होंने बाउंसर बनने का फैसला किया। उनकी सफलता ने गांव के युवाओं को एक नया रास्ता दिखाया। अब यहां बाउंसर बनना न सिर्फ एक पेशा, बल्कि सम्मान की बात मानी जाती है।

हर घर से निकल रहे हैं बॉडीगार्ड और बाउंसर

इन जुड़वां गांवों में सैकड़ों युवक अब देशभर के क्लबों, इवेंट्स और वीआईपी सुरक्षा में बाउंसर के रूप में काम कर रहे हैं। फिटनेस और अनुशासन यहां की दिनचर्या का हिस्सा बन चुके हैं। बच्चों को कम उम्र से ही कुश्ती और जिम की ट्रेनिंग दी जाती है।

बदलती पहचान, बढ़ता सम्मान

जहां बाकी गांव खेती या मजदूरी से जुड़े हैं, वहीं असोला-फतेहपुर बेरी ने ताक़त को ही अपना पेशा बना लिया है। यह गांव अब युवा शक्ति, फिटनेस और सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है।

Advertisement
Advertisement
Next Article