कब खत्म होगा संकट? आज भी Indigo की 650 से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल
Indigo Cancels 650 Flights Today: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पिछले कुछ दिनों से अपने परिचालन में बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही है। रविवार को भी इंडिगो ने 650 उड़ानें रद्द कर दी हैं। हालांकि, कंपनी ने बताया कि आज निर्धारित 2300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1650 उड़ानें संचालित की जाएंगी। यह लगातार छठा दिन है जब इंडिगो के संचालन में गड़बड़ी बनी हुई है।
पिछले दिनों की बात करें तो शुक्रवार को 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं और शनिवार को भी 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई थीं। हालांकि रविवार से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। कंपनी ने शनिवार को कहा था कि उड़ानों का संचालन पूरी तरह से सामान्य होने में कुछ दिन लग सकते हैं।

Indigo Cancels 650 Flights Today: छह दिनों में हजारों उड़ानें रद्द
इंडिगो के छह दिन के ऑपरेशनल संकट के दौरान हजारों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इसका असर लाखों यात्रियों पर पड़ा, जिन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इंडिगो का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक उनका नेटवर्क पूरी तरह से स्थिर हो जाएगा। इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि नेटवर्क 10 से 15 दिसंबर के बीच सामान्य हो सकता है।
शनिवार को कंपनी ने लगभग 1500 उड़ानें संचालित की थीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “हालिया परिचालन समस्या के बाद हम अपने नेटवर्क में और अधिक स्थायी सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार को हमारी योजना है कि 1650 से ज्यादा उड़ानें संचालित होंगी।”

Indigo Flights Crisis: बुकिंग रद्द या बदलने पर मिलेगी पूरी छूट
रविवार को इंडिगो 138 में से 137 गंतव्यों पर उड़ानें संचालित कर रहा है। कंपनी ने यह भी बताया कि 15 दिसंबर 2025 तक टिकट रद्द या रीशेड्यूल करने पर पूरी छूट दी जा रही है। इसके अलावा, एयरलाइन की समय पर उड़ान (OTP) क्षमता में 75% तक सुधार हुआ है।
Indigo Flight Updates Today: अहमदाबाद और अन्य एयरपोर्ट पर उड़ानों का असर
इंडिगो के संचालन में परेशानी के कारण देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं। उदाहरण के लिए, गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द हुई हैं। एयरपोर्ट के अनुसार आज यहां आने वाली 12 और जाने वाली 9 उड़ानें रद्द हैं।

सरकार ने तय किया फ्लाइट टिकट का किराया
इस संकट के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रभावित रूटों पर वाजिब किराया तय किया है। साथ ही, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को नोटिस जारी कर कारण पूछने के लिए कहा है। सरकार का यह कदम यात्रियों को सुरक्षा और उचित किराए की गारंटी देने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: IndiGo संकट के बीच Air India का यात्रियों को बड़ा तोहफा, टिकट बदलो या कैंसिल करो, कोई चार्ज नहीं!

Join Channel