W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IndiGo संकट पर अब दिल्ली HC ने जताई नाराजगी, केंद्र को भी लगाई फटकार

03:32 PM Dec 10, 2025 IST | Amit Kumar
indigo संकट पर अब दिल्ली hc ने जताई नाराजगी  केंद्र को भी लगाई फटकार
IndiGo Flight latest Updates (source s-m)

IndiGo Flight latest Updates: पिछले एक हफ्ते में Indigo एयरलाइंस द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। हजारों लोग एयरपोर्ट पर फंस गए और टिकट के रेट भी अचानक बढ़ गए। अब स्थिति धीरे–धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी मामले पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार और एयरलाइन दोनों को फटकार लगाई।

Advertisement

IndiGo Flight latest Updates: कोर्ट ने पूछा, ऐसी स्थिति अचानक कैसे बनी?

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इतनी बड़ी अव्यवस्था एकदम से क्यों पैदा हुई? कोर्ट ने यह भी जानना चाहा कि जब उड़ानें रद्द हो रही थीं और लोग एयरपोर्ट पर अटके हुए थे, तब उनकी सहायता के लिए क्या कदम उठाए गए? बेंच ने सरकार से स्पष्ट किया कि यह केवल यात्रियों को हुई परेशानी का मामला नहीं है, बल्कि इसमें आर्थिक नुकसान, सिस्टम की खामियां और एयरलाइन स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने जैसे गंभीर पहलू शामिल हैं।

Advertisement

IndiGo Flight latest Updates (source s-m)
IndiGo Flight latest Updates (source s-m)

Delhi High Court on IndiGo: फंसे यात्रियों को लेकर कोर्ट के सवाल

कोर्ट ने कहा कि एयरपोर्ट पर रुके हुए यात्रियों के लिए क्या व्यवस्था की गई? क्या उन्हें खाने, रहने या दूसरी उड़ानों में समायोजित करने में सरकार या एयरलाइन ने पर्याप्त सहायता दी? साथ ही, कोर्ट ने पूछा कि प्रभावित यात्रियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया क्या है और इसे कैसे सुनिश्चित किया जा रहा है?

Advertisement

IndiGo News Today: बढ़ते किराए पर नाराजगी

हाईकोर्ट ने टिकट दरों में अचानक हुई भारी वृद्धि पर भी सख़्त सवाल पूछे। कोर्ट ने कहा कि जो टिकट पहले 5,000 रुपये में मिलते थे, वे बढ़कर 30,000–35,000 रुपये तक कैसे पहुंच  गए? बेंच ने पूछा कि संकट के समय दूसरी एयरलाइंस को ऐसे बढ़े हुए किराए वसूलने की इजाजत कैसे दे दी गई? क्या इस तरह के हालात में किसी तरह की सीमा तय नहीं की जानी चाहिए थी?

IndiGo Flight latest Updates (source s-m)
IndiGo Flight latest Updates (source s-m)

Spicejet News Today:सरकार का पक्ष, FDTL नियम और हस्तक्षेप

सरकार की ओर से पेश ASG चेतन शर्मा ने बताया कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) को लंबे समय से लागू करने की योजना थी, लेकिन एयरलाइन ने अतिरिक्त समय की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पहली बार सीधे हस्तक्षेप करते हुए किराए की अधिकतम सीमा तय की है, जो अपने आप में एक बड़ा नियामकीय कदम है।

मुआवजे पर कोर्ट का कठोर रुख

हाईकोर्ट ने केंद्र, DGCA और इंडिगो से स्पष्ट कहा कि एयरपोर्ट पर फंसे  हर यात्री को उचित मुआवजा दिया जाए। कोर्ट ने याचिका की अधूरी तैयारी पर नाराज़गी जताई, लेकिन जनहित को देखते हुए मामले पर सुनवाई जारी रखने का फैसला किया। कोर्ट ने यह भी पूछा कि पायलटों के ड्यूटी टाइमिंग नियमों को समय पर लागू क्यों नहीं किया गया? एयरलाइन समय रहते पर्याप्त पायलट क्यों नहीं नियुक्त कर पाई? इस पर ASG ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो के COO को निलंबित कर दिया गया है।

IndiGo Flight latest Updates (source s-m)
IndiGo Flight latest Updates (source s-m)

22 जनवरी 2026 को अगली सुनवाई

हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 जनवरी 2026 तय की है। कोर्ट ने सभी पक्षकारों को अपने जवाब फाइल करने के निर्देश दिए। साथ ही, जांच के लिए बनी कमेटी को अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में जमा कराने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Indigo संकट पर सरकार का बड़ा एक्शन, उड़ानों में 10% कटौती का आदेश, CEO ने बैठक में जोड़े हाथ!

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×