'पिता रोते हुए मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए, नीचे से ब्लड गिर रहा.. इंडिगो स्टाफ बोली- सॉरी हम नहीं दे सकते...', देखें वीडियो
Indigo Flights Cancelled: पिछले दिनों से भारत के अधिकांश एयरपोर्ट पर हाहाकार मचा हुआ है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में परिचालन परेशानी लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी है। आज देशभर में लगभग 1600 विमानों को कैंसिल किया गया है। इसमें अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल है। जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आज दिल्ली IGI से रात 12 बजे तक इंडिगो कि सभी फ्लाइट्स कैंसिल है।
विमान रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर बवाल काटा है। सोशल मीडिया पर यात्रियों के हंगामें के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो एक यात्री अपनी बेटी के लिए सैनेटरी पैड मांग रहा है, लेकिन इंडिगो स्टाफ ने पैड देने से साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद हंगामा तेज होते हुए देखा गया.
Indigo Flight Viral Video: देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंडिगो के काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। कुछ यात्री फ्लाइट की टाइमिंग पूछ रहा है तो कुछ यात्री अपनी अन्य परेशानियों को लेकर बहस कर रहा है। लेकिन इसी बीच काउंटर पर एक यात्री आता है और वह स्टाफ को अपनी परेशानी बताते हुए कहता है कि "“सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…मेरी बेटी को पीरियड हुआ है…ब्लड गिर रहा है…प्लीज सेनेटरी पैड दे दीजिए” .
बता दें कि इंडिगो स्टाफ पहले तो उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। लेकिन जब सुन भी ली तो उन्होंने सीधे कह दिया कि ‘सॉरी सर हम ऐसा नहीं कर सकते।’ इस वायरल वीडियो ने लोगों के बीच गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है।
Indigo Flights Delayed: आज देशभर में इतनी फ्लाइट्स कैंसिल
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो लगातार चौथे दिन क्रू मेंबरों (पायलट और अन्य फ्लाइट स्टाफ) की भारी कमी से जूझ रही है। इसी वजह से शुक्रवार को दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद समेत कई एयरपोर्ट्स पर 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरपोर्ट्स पर हालात बेहद खराब हो गए हैं—यात्रियों को समय पर जानकारी नहीं मिल रही, पानी-खाने और जरूरी सामानों को लेकर उनका स्टाफ से विवाद हो रहा है।
Indigo Flights Cancelled: यात्री 24-24 घंटे से फ्लाइट का कर रहे इंतजार
कई जगहों पर स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। कई एयरपोर्ट्स पर यात्री 24-24 घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं और सीढ़ियों-कुर्सियों पर रात बिताने को मजबूर हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज रात 12 बजे तक रद्द घोषित कर दी गई हैं।