पायलट ड्यूटी नियमों में बड़ी राहत! DGCA ने वापस लिया फैसला, देशभर में रद्द हैं 500 फ्लाइट्स
IndiGo Order Withdrawn: DGCAने वापस लिया अपना फैसला
इससे पहले डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा था कि साप्ताहिक आराम को छुट्टी के साथ प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है। नए नोटिफिकेशन में डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा समय में कई एयरलाइन के परिचालन में आ रही परेशानियों एवं समस्याओं के देखते हुए और ऑपरेशंस में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रावधान के रिव्यू को जरूरी समझा गया है। नियामक ने आगे कहा, "एयरलाइनों को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोकने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।"
IndiGo Passenger Issues: संसद में भी गूंजा फ्लाइट्स की दिक्कतों का मामला
इंडिगो की करीब 500 फ्लाइट्स रद्द होने से हुई दिक्कत का मामला शुक्रवार को संसद में भी गूंजा, जिसमें विपक्षी सदस्यों ने एयरलाइन पर “मोनोपॉलिस्टिक प्रैक्टिस” और “सरकार पर रेगुलेटरी लापरवाही” का आरोप लगाया। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द हैं। स्टाफ की कमी के कारण इंडिगो की अकेले नवंबर में 1,232 उड़ानें रद्द हुई थी।
एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए इंडिगो ने भी यात्रियों को घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस देखने की सलाह दी है। सरकार ने कहा कि वह इंडिगो की ऑपरेशनल रिकवरी और यात्री सपोर्ट कदमों को मॉनिटर कर रही है, जब तक स्थिरता वापस नहीं आ जाती।