W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IndiGo की सेवाएं ठप, 48 घंटे में सामान लौटाने का निर्देश जारी, जानें कब मिलेगा रिफंड

05:16 PM Dec 06, 2025 IST | Himanshu Negi
indigo की सेवाएं ठप  48 घंटे में सामान लौटाने का निर्देश जारी  जानें कब मिलेगा रिफंड
IndiGo Refund Update (source: social media)

IndiGo Refund Update:  इंडिगो  की यातायात सेवाएं ठप हो गई है जिससे लोग परेशान है और अपने गंतव्य स्थान पर  जाने के लिए एयरपोर्ट पर जूझ रहे है। इंडिगो की उड़ानों में जारी व्यवधान लगातार पांचवें दिन भी जारी रही, जिसके कारण कुल 405 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई। इसी बीच मंत्रालय ने अनिवार्य किया है कि सभी रद्द या बाधित उड़ानों के लिए धन वापसी की प्रक्रिया रविवार, 7 दिसंबर को रात 8:00 बजे तक पूरी हो जानी चाहिए।

Advertisement

IndiGo Refund Update

IndiGo Refund Update
IndiGo Refund Update (source: social media)

जारी किए निर्देश में एयरलाइंस को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे उन यात्रियों से कोई पुनर्निर्धारण शुल्क न वसूलें जिनकी यात्रा योजना रद्दीकरण से प्रभावित हुई है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रिफंड प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी या गैर-अनुपालन पर तत्काल नियामक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने इंडिगो को अगले 48 घंटों के भीतर यात्रियों से अलग किए गए सामान का पता लगाने और उन्हें उनके आवासीय या चुने हुए पते पर पहुंचाने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement

IndiGo Flight Cancellations

मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइंस को ट्रैकिंग और डिलीवरी समय सीमा के संबंध में यात्रियों के साथ स्पष्ट संवाद बनाए रखने और मौजूदा यात्री अधिकार नियमों के तहत आवश्यकतानुसार मुआवजा प्रदान करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सरकार ने एयरलाइन को शिकायत का समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित यात्री सहायता और रिफंड सुविधा प्रकोष्ठ स्थापित करने को भी कहा है।

Advertisement

Flight Cancellations Crisis

Flight Cancellations Crisis
Flight Cancellations Crisis (source: social media)

इन प्रकोष्ठों को प्रभावित यात्रियों से सक्रिय रूप से संपर्क करने और यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि बिना बार-बार संपर्क किए रिफंड और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्थाएँ पूरी हो जाएँ। स्वचालित रिफंड की यह व्यवस्था तब तक सक्रिय रहेगी जब तक परिचालन पूरी तरह से स्थिर नहीं हो जाता।

Centre Order IndiGo

व्यवधान की इस अवधि के दौरान यात्रियों के अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जाए। इसमें वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों, छात्रों, रोगियों और तत्काल यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए उचित सुविधा शामिल है। सरकार ने कहा कि वह जल्द ही पूर्ण परिचालन सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ALSO READ: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने बढ़ाया मदद का हाथ: 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े, इस रूट पर नहीं होगी परेशानी

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×