Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Indigo Share Price Drop: इंडिगो के शेयर में 4.8% गिरावट, गंगवाल परिवार ने बेचे 1.2 करोड़ के शेयर

02:58 PM Aug 28, 2025 IST | Neha Singh
Indigo Share Price Drop

Indigo Share Price Drop: इंडिगो एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 4.8% गिरकर 5,754.40 रुपये तक आ गए। इस गिरावट की वजह यह खबर रही कि राकेश गंगवाल परिवार (Gangwal Family) ने करीब 1.2 करोड़ शेयर ब्लॉक डील के ज़रिए बेच दिए हैं। यह संख्या कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 3.13% हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सौदा 5,830 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जिससे कुल 7,084.6 करोड़ रुपये जुटाए गए। हालांकि इस सौदे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Gangwal Family: लगातार शेयर बेच रहा गंगवार परिवार

पहले से ही खबरें आ रही थीं कि गंगवाल परिवार अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रहा है और यह सौदा उसी रणनीति का हिस्सा है। 2022 में राकेश गंगवाल ने एयरलाइन बिजनेस से धीरे-धीरे बाहर निकलने का इरादा जताया था। इसके बाद से परिवार ने कई बार हिस्सेदारी बेची है। 2023 से लेकर मई 2025 तक गंगवाल परिवार ने पाँच बड़े हिस्सेदारी बिक्री सौदे किए, जिनमें से अकेले 2025 में ही उन्होंने 9% से ज़्यादा शेयर बेचे और इससे 12,900 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। मई 2025 में हुए सबसे हालिया सौदे में उन्होंने 3.4% हिस्सेदारी 6,831 करोड़ रुपये में बेची थी।

Advertisement
Indigo Share Price Drop

Indigo Share Price Drop: सौदों में निवेश बैंक भी रहे शामिल

इन सौदों को सफल बनाने में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन जैसे बड़े निवेश बैंक भी शामिल रहे हैं। जून 2025 तक, इंडिगो के प्रमोटर और प्रमोटर समूह के पास कुल मिलाकर 43.53% हिस्सेदारी थी। इनमें राकेश गंगवाल के पास 4.73% और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ‘चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट’ के पास करीब 3.08% हिस्सेदारी थी।

Indigo Share Price Drop

Indigo Share News:  पहली तिमाही के आंकड़ें

ऑपरेशनल मोर्चे पर, इंडिगो को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 20% कम शुद्ध लाभ हुआ, जो 2,176 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी की कुल आमदनी में 4.7% की बढ़त हुई। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, मुद्रा से जुड़ी दिक्कतें और अन्य बाहरी कारणों ने मुनाफे को प्रभावित किया। फिर भी, इंडिगो का प्रदर्शन अन्य एयरलाइनों से बेहतर रहा – 84.2% यात्री लोड फैक्टर और 87.1% समय पर उड़ानों के साथ। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में सीट क्षमता (ASK) में दहाई अंक की वृद्धि होगी। उसके 439 विमानों में से 50 फिलहाल खड़े हैं, लेकिन अगले साल 50 नए विमान जोड़े जाने की योजना है।

ये भी पढ़ें- Stock Market Today 28 August: भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex-Nifty धड़ाम

Advertisement
Next Article