Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खराब इंजन वाले विमानों की उड़ान रोके जाने से इंडिगो के 9 विमान ग्राउंडेड, 47 उड़ानें रद्द

NULL

10:36 AM Mar 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

आए दिन इंडिगो विमान के लगातार इंजन फेल होने और फ्लाइट कैंसिल होने के मामले सामने आने से इंडिगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को हुई घटना के बाद मंगलवार को इंडिगो को अपनी 47 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी। दरअसल सोमवार को अहमदाबाद से कोलकाता वाया लखनऊ जाने वाली इंडिगो विमान संख्या 6ई-244 के इंजन संख्या-2 का इंजन हवा में फेल हो गया था।

जिसके बाद विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी। इस मामले के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने एक खास सीरीज के ‘प्रैट एण्ड व्हिटनी’ इंजन वाले 11 ए320 नियो विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन इंजनों में उड़ान के दौरान फेल होने की कुछ घटनायें सामने आई हैं। जिसकी वजह से इंडिगो की 47 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

इससे पहले डीजीसीए ने प्रैट एण्ड व्हिटनी इंजन वाले कुछ विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी। जिसमें 11 विमानों में से आठ का संचालन इंडिगो और तीन का संचालन गो एयर करती है। आपको बता दें कि इंडिगो के पास 32 नियो विमान हैं, जिनमें से अभी 9 ग्राउंडेड हैं। वहीं गो एयर के पास 13 एयरबस 320 नियो विमान हैं, इनमें से 3 को ग्राउंडेड कर दिया गया है।

ये फ्लाइट्स रद्द होने के कारण टिकट के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली से मुंबई की सीधी फ्लाइट का दाम करीब 15000 रुपए तक पहुंच गया है। इंडिगो के ए320 नियो विमान का इंजन आसमान में फेल हो जाने की घटना के कुछ ही घंटे बाद विमानन नियामक ने यह निर्णय लिया।

विमान संचालन में सुरक्षा का हवाला देते हुए डीजीसीए ने कहा कि ईएसएन-450 से अधिक क्षमता वाले ‘प्रैट एण्ड व्हिटनी’ 1100 इंजन से लैस ए320 नियो विमानों की उड़ान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक विज्ञप्ति में इंडिगो और गो एयर दोनों से कहा गया है कि वे इन इंजनों को नहीं लगाएं।

ये इंजन उनके पास स्टॉक में अतिरिक्त संख्या में उपलब्ध हैं। नियामक ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों के साथ संपर्क में रहेगा। जब यूरोपीय नियामक ईएएसए और प्रैट एण्ड व्हिटनी इस मुद्दे का समाधान करेंगे तभी वह भी स्थिति की समीक्षा करेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article