Indira Ekadashi 2025 Deepdaan: इंदिरा एकादशी पर दीपदान करने का क्या है महत्व, जानें इससे जुड़े कुछ उपाय
Indira Ekadashi 2025 Deepdaan: हिंदू धर्म में हर एकादशी का अपना अगल महत्व है। हर एकादशी को हिंदू धर्म में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। एकादशी को आस्था का सबसे काफी पवित्र दिन माना जाता है। इसी महीने में इंदिरा एकादशी आती है। हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व है, जो पितृपक्ष में आती है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी कल 17 सितंबर 2025, बुधवार के दिन को मनाई जाएगी।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2025) के दिन व्रत करने से और इसके साथ-साथ पुण्य कर्म करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इंदिरा एकादशी पर दीपदान करने से भी आपको और पितरों को कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं इंदिरा एकादशी में दीपदान करने का क्या महत्व है और इससे जुडे कुछ खास उपाय।
Indira Ekadashi 2025 Deepdaan: जानें इंदिरा एकादशी पर दीपदान का महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। बता दें कि हर महीने में 2 एकादशी तिथि आती हैं। लेकिन पितृपक्ष में जो एकादशी मनाई जाती है उसे इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इंदिरा एकादशी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2025) पर दीपदान करने से पितरों का आर्शीवाद मिलता है।
इंदिरा एकादशी पर दीपदान करने से पितरों की आत्मा को शांति व मोक्ष मिलता है। इसके साथ ही घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। इस एकादशी पर दीपदान करने से घर से और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है। इतना ही नहीं इस एकादशी पर दीपदान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Also Read:- Indira Ekadashi Vrat Katha: इंदिरा एकादशी पर जरूर करें इस व्रत कथा का पाठ, सभी दुखों से मिलेगी मुक्ति
Deepdaan Ke Upay: इंदिरा एकादशी पर करें ये खास उपाय

1. तुलसी के पास करें दीपदान
तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। तुलसी, भगवान विष्णु को अति प्रिय मानी गई है। इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2025) के दिन तुलसी के पास दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी के समीप दीपक जलाने से विष्णुजी तुरंत प्रसन्न होते हैं और इसके साथ ही पितरों का आत्मा को शांति भी मिलती है।
2. पीपल को पास करें दीपदान
शास्त्रों में पीपल के पेड़ को काफी शुभ और पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर कई हिंदू देवी-देवताओं का वास होता है। इतना ही नहीं ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ पर स्वंय ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे संध्या समय दीपक जलाने से पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलती है और पितृ ऋण से मुक्ति प्राप्त होती है।
3. पवित्र नदी के पास करें दीपदान
पौराणिक कथाओं के अनुसार, नदियों को देवियों का स्वरूप माना गया है। इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2025) के आप किसी भी पवित्र सरोवर या किसी पवित्र नदी के पास जाकर दीपदान करेंगे तो इससे आपको इससे कई लाभ मिलेंगे। पवित्र नदी के पास दीपदान करने से पितरों की आत्मा को दिव्य लोक की प्राप्ति होती है।
4. घर के मुख्य द्वार पर करें दीपदान
इंदिरा एकादशी घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना भी काफी शुभ माना जाता है। घर का मुख्य द्वार ही पूरे घर की सुख-शांति का प्रतीक होता है। इसी रास्ते से हर तरह की उर्जा घर में प्रवेश करती है और अगर घर का मुख्य द्वार पर आप दीपक जलाते हैं तो इससे घर में सकारात्मक उर्जा का घर में वास होता है और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी की रात घर के मुख्य द्वार पर दीपक लगाने से पितृ आत्माएं मार्ग नहीं भटकतीं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
5. मंदिर में करें दीपदान
इंदिरा एकादशी के दिन मंदिर में दीपदान करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन मंदिर में दीपदान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को तृप्ति और मोक्ष प्राप्त होता है। मंदिर में दीपदान से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है।
Also Read:- Indira Ekadashi Deepdan: इंदिरा एकादशी पर दीपदान करने से खुल जाएंगे आपकी किस्मत के ताले, जानें पूजा विधि