Indonesia Earthquake : अब तक 162 लोगों की हुई मौत, विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने जताया दुख
इंडोनेशिया के जावा में भयंकर भूकंप के कारण हुई लोगों की मौत पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने को दुख जताया है।
12:06 AM Nov 22, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
इंडोनेशिया के जावा में भयंकर भूकंप के कारण हुई लोगों की मौत पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने को दुख जताया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, इंडोनेशिया के जावा में भूकंप के कारण हुई जानमाल की क्षति की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत इस मुश्किल घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।’’
Advertisement
Saddened to hear news about the loss of life and property in Java, Indonesia from the earthquake.
My thoughts are with the bereaved families. Wish the injured a speedy recovery. India stands in solidarity with Indonesia at this difficult time. @Menlu_RI
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 21, 2022
अब तक 162 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि, इंडोनेशिया के घनी आबादी वाले मुख्य द्वीप जावा में भूकंप के कारण कई मकान ध्वस्त हो गये, कम से कम 162 लोगों की मौत हो गयी तथा सैंकड़ों अन्य घायल हो गये। अधिकारी देश के सुदूर इलाकों में भूकंप से हताहत हुए लोगों की संख्या के संबंध में अभी जानकारी जुटा रहे हैं।
मरने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल : जावा के गवर्नर
Advertisement
जावा के गवर्नर रिदवान कामिल ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।’’ उन्होंने बताया कि भूकंप के वक्त पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद इस्लामिक स्कूल में तालीम ले रहे थे।
Advertisement