इंदौर : पारिवारिक कलह के चलते महिला ने झोपड़ी में लगाई आग, दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
इंदौर में एक महिला ने पारिवारिक झगड़े के बाद एक झोंपड़ी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसकी दो भतीजियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
11:40 AM Apr 05, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने पारिवारिक झगड़े के बाद एक झोंपड़ी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसकी दो भतीजियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
घटना राजेंद्र नगर क्षेत्र झुग्गी बस्ती की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला बरखा मेड़ा (25) का कथित तौर पर एक पुरुष से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके पति से विवाद हुआ था और झगड़े के दौरान मौजूद बरखा के पिता ने इस महिला को थप्पड़ जड़ दिया था।
मध्य प्रदेश में अब शून्य की ओर बढ़ रहे है कोरोना संक्रमण के मामले : नरोत्तम मिश्रा
इस बात पर गुस्से में आकर बरखा ने अपने पिता की झोंपड़ी पर माचिस की तीली जलाकर फेंक दी और उसमें लगी जूट की बोरियों के कारण कच्चा मकान धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान झोपड़ी में महिला के भाई की दो बेटियां नंदू (चार वर्ष) और मुस्कान (छह वर्ष) सो रही थीं।’’
आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही दोनों बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। आगजनी के वक्त बच्चियों के माता-पिता काम पर गए थे।
Advertisement