Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंदौर वनडे के कुछ रिकार्ड्स

NULL

12:32 PM Sep 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे ODI में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर मौजूदा श्रृंखला  अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम भी कर ली है। क्रिकेट इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे कि इंदौर का होल्कर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए काफी लकी रहा है और तीसरे ODI में मिली जीत के बाद तो यहां कई रिकॉर्ड भी बन गए। पांड्या ने एक बार फिर साबित किया कि वो चौथे नंबर पर भी दमदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस मैच में कुछ मजेदार रिकॉर्ड बने हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-

1- भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 15 अप्रैल 2006 से 24 सितंबर 2017 के बीच खेले गए सभी पांच वनडे मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisement

2- भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जमीन पर लगातार तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। यह 2010-11 में 1-0, 2013-14 में 3-2 और 2017-18 में 3-0 (अजेय बढ़त) के अंतर से मिली हैं।

3- भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार वनडे मैचों में जीत हासिल की है। यह जीत 23 जनवरी 2016 से 24 सितंबर 2017 के बीच खेले गए मैचों में मिली है।

4- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत भारत की लगातार नौवीं वनडे जीत है। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 14 नवंबर 2008 से 5 जनवरी 2009 के बीच हासिल की गई लगातार नौ वनडे जीतों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

5- भारत का विराट कोहली के नेतृत्व में वनडे में जीत का रिकॉर्ड 81.08% रहा है। इसमें भारत ने 38 मैच खेले, जिसमें उसे 30 जीत और 7 हार मिलीं और 1 मैच बिना नतीजे का रहा।

6- भारत ने जून 2016 से सितंबर 2017 के बीच लगातार छह वनडे सीरीज जीती हैं। इसमें जिंबाब्वे, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक सीरीज खेली गई है। इससे पहले भारत ने 2007 और 2008 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था।

7- ऑस्ट्रेलिया को 2010 के बाद से तीसरी बार पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

8- 72 गेंदों में 78 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या का यह वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अपना बेस्ट स्कोर (66 गेंदों में 83 रन) इसी सीरीज के 17 सितंबर 2017 के मैच में बनाया था।

9- पांड्या ने वनडे में चार अर्धशतक बनाए हैं और सभी इसी साल बने हैं, वह भी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ। पांड्या ने इस मैच में पहली बार चौथे नंबर पर अर्धशतक भी बनाया।

10- इस सीरीज के तीन मैचों में पांड्या ने 60.33 के औसत से 181 रन बनाए हैं, जो किसी भी टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

11- पांड्या को उनके करियर में तीसरी बार वनडे में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

12- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में श्रेष्ठ औसत से रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित ने 26 मैचों में 63.77 के औसत से 1403 रन बनाए हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 71 मैचों में 44.59 के औसत से 3077 रन बनाए थे।

13- अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने इस मैच में 139 रन की साझेदारी की। यह तीन साल बाद भारतीय बल्लेबाजों द्वारा भारत में की गई शतकीय साझेदारी थी। इससे पहले, 2 नवंबर 2014 को शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ कटक में 231 रनों की साझेदारी की थी।

14- इस साल भारत ने पहले विकेट के लिए छह शतकीय साझेदारियां की हैं। इस साल ऐसा कारनामा किसी और टीम ने नहीं किया है।

15- अरोन फिंच ने इस मैच में शानदार 124 रन बनाए। यह 2009 के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर द्वारा भारत में बनाया गया पहला शतक है। इससे पहले 2009 में शॉन मार्श ने हैदराबाद में 112 रन बनाए थे।

16- फिंच के वनडे करियर में आठ शतक हो गए हैं। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में खेली 14 पारियों में एक शतक जड़ा है।

17- फिंच ने भारत के खिलाफ दूसरा वनडे शतक बनाया। यह उनका विदेशी जमीन पर तीसरा शतक है। उन्होंने बाकी दो शतक स्कॉटलैंड (148) और दक्षिण अफ्रीका (102) के खिलाफ बनाए हैं।

18- फिंच के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा तीसरी बार हुआ है।

19- फिंच ने भारत के खिलाफ 14 पारियों में 50.28 के औसत से 704 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शतक और पांच अर्धशतक हैं।

20- फिंच ने आठ वनडे शतक बनाए हैं। इससे ज्यादा शतक बनाने वाले कंगारू ओपनर एडम गिलक्रिस्ट (16), मार्क वॉ (15), डेविड वॉर्नर (13), मैथ्यू हेडन (10) और ज्यॉफ मार्श (09) हैं।

21- स्टीव स्मिथ (63) ने इस मैच में अर्धशतक बनाया। यह उनके करियर का 19वां अर्धशतक है भारत के खिलाफ तीसरा।

22- स्मिथ ने वनडे करियर में 44 मैचों में 50.35 के औसत से 1863 रन बनाए हैं। इस दौरान पांच शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं।

23- अजिंक्य रहाणे (70) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा अर्धशतक बनाया, जो भारत में उनका 21वां अर्धशतक है।

24- रहाणे ने भारतीय जमीन पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ये रन उन्होंने 32.56 के औसत से 32 मैचों में बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक बनाए हैं।

25- कुलदीप यादव (10-0-75-2) का वनडे करियर में यह सबसे बुरा रिकॉर्ड है। चार या इससे ज्यादा ओवरों में उन्होंने इतनी महंगी गेंदबाजी नहीं की है।

Advertisement
Next Article