W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर की पहचान इतिहास रचने वाले शहर के रूप में बनी, स्थापित किये कई नए कीर्तिमान

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पहचान देश में इतिहास रचने वाले शहर की बनती जा रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहर का चार बार तमगा हासिल किया, शत-प्रतिशत आबादी के वैक्सीनेशन में अव्वल रहा, वाटर प्लस सिटी बनी।

05:33 PM Sep 02, 2021 IST | Ujjwal Jain

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पहचान देश में इतिहास रचने वाले शहर की बनती जा रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहर का चार बार तमगा हासिल किया, शत-प्रतिशत आबादी के वैक्सीनेशन में अव्वल रहा, वाटर प्लस सिटी बनी।

मध्य प्रदेश के इंदौर की पहचान इतिहास रचने वाले शहर के रूप में बनी  स्थापित किये कई नए कीर्तिमान
Advertisement
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पहचान देश में इतिहास रचने वाले शहर की बनती जा रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहर का चार बार तमगा हासिल किया, शत-प्रतिशत आबादी के वैक्सीनेशन में अव्वल रहा, वाटर प्लस सिटी बनी और अब यहां के दो इलाकों केा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा क्लीन स्ट्रीट फूड हब का टैग प्रदान किया है।
Advertisement
स्वच्छता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचने वाले इंदौर ने खान-पान में उच्च गुणवत्ता उपलब्ध कराने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है, यही कारण है कि उसे प्रदेश में नंबर वन का दर्जा प्राप्त कर लिया है। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध सराफा बाजार और 56 दुकान स्थित स्ट्रीट फूड सेंटर को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा क्लीन स्ट्रीट फूड हब का टैग प्रदान किया गया है।
Advertisement
एफएसएसएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है कि इंदौर शहर के 56 दुकान और सराफा बाजार की स्ट्रीट पर हाइजेनिक और स्वच्छ खाने के आइटम मिलते हैं। इस तरह क्लीन स्ट्रीट फूड हब के दो टैग पाने वाला इंदौर प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि एफएसएसएआई द्वारा सर्राफा बाजार और 56 दुकान के स्ट्रीट फूड सेंटर का थर्ड पार्टी से ऑडिट के माध्यम से साफ-सफाई, हाईजीन, शुद्धता, कचरे का सही निपटान और बेहतर व्यवस्था के अलग-अलग पैमानों पर अंक देते हुए सर्वे करवाया गया था।
एफएसएसएआई ने इंदौर के उक्त दोनों स्ट्रीट फूड सेंटर को अपने मापदंडों पर टेस्ट कर क्लीन स्ट्रीट फूड सेंटर प्रमाणित किया है। अब आम जनता यहाँ बिना किसी शंका के निश्चिंत होकर स्ट्रीट फूड खा सकती है। इंदौर के आमजन की जागरुकता का ही नतीजा है कि यह शहर हर मामले में दूसरों के लिए नजीर बन रहा है। इसे चार बार देश के सबसे साफ सुथरे शहर का अवार्ड मिल चुका है।
देश का पहली वाटर प्लस सिटी का गौरव भी इंदौर को ही हासिल हुआ है। बात कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने की हेा तो समूचे देश में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहाँ के शत-प्रतिशत लक्षित नागरिकों को प्रथम डोज की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। जिले का लक्ष्य 28 लाख 7 हजार 559 लोगों का टीकाकरण करना था। इस लक्ष्य को पार करते हुए 28 लाख 8 हजार 212 व्यक्तियों का टीकाकरण कर लिया गया है।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×