टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमेजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बनी नूई

इंदिरा नूई अमेजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बन गयी हैं।ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजॉन ने यह जानकारी दी है।

12:38 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

इंदिरा नूई अमेजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बन गयी हैं।ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजॉन ने यह जानकारी दी है।

वाशिंगटन : पेप्सिको कंपनी की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई अमेजॉन के निदेशक मंडल का हिस्सा बन गयी हैं।ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजॉन ने यह जानकारी दी है। भारतीय मूल की नूई ने पिछले साल अक्टूबर में पेप्सिको के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था। वह अमेजॉन के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं। इससे पहले फरवरी की शुरुआत में स्टारबक्स की कार्यकारी रोजलिंड ब्रेवर भी अमेजॉन के निदेशक मंडल में शामिल हुई थीं।

Advertisement

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम इस महीने अपने निदेशक मंडल में दो नये सदस्य शामिल कर उत्साहित हैं। रोज ब्रेवर और इंदिरा नूई, आपका स्वागत है। नूई कंपनी की लेखा-परीक्षा समिति की सदस्य होंगी। वह अक्टूबर 2006 से अक्टूबर 2018 तक पेप्सिको की सीईओ रहीं। उन्होंने पेप्सिको में मई 2007 से फरवरी 2019 तक निदेशक मंडल के अध्यक्ष के पद पर भी काम किया। उन्हें 2001 में पेप्सिको के निदेशक मंडल में शामिल किया था और मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया था।

नूई को मिलेंगे अमेजॉन के 549 शेयर
इंद्रा नूयी को अमेजन के 549 शेयर 3 सालाना किश्तों में मिलेंगे। शेयरों का पहला हिस्सा 15 मई 2020 को मिलेगा। अमेजन का शेयर मंगलवार को 1633 डॉलर पर बंद हुआ। इस हिसाब से नूई को मिलने वाले शेयरों की वैल्यू 8,96,517 डॉलर (6.36 करोड़ रुपए) होती है।

Advertisement
Next Article