Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उद्योग भवन में स्टार्टअप आईडिएशन सेंटर 'जीरो लैब' के शुभारंभ पर उद्योग मंत्री

पटना जे पी चौधरी बिहार में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए गंभीर प्रयासों के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को भी मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

06:10 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team

पटना जे पी चौधरी बिहार में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए गंभीर प्रयासों के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को भी मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

पटना जे पी चौधरी बिहार में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए गंभीर प्रयासों के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को भी मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बिहार के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवा उद्यमियों को ‘जीरो लैब’ के नाम से ‘बिजनेस आईडिएशन लैब’ का बड़ा तोहफा दिया है। 
Advertisement
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के भूतल पर जीरो लैब का शुभारंभ किया और इस मौके पर बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने के लिए दो बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि पटना के फ्रेजर रोड पर जो बिहार स्टेट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का जो भवन है उसे स्टार्ट अप टॉवर के रुप में विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा भवन को छोटे, मंझौले और बड़े उद्योगों के लिए इन्वेस्टमेंट हब के रुप में विकसित किया जाएगा।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के युवा देश के कई बड़े सफल स्टार्टअप्स को चला रहे हैं। बिहार के युवाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं है। उन्हें बस बढ़िया माहौल और सपोर्ट की जरुरत है जिसके लिए सरकार और उनका विभाग सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप टॉवर में स्टार्टअप्स शुरु करने वाले युवाओं को जगह दी जाएगी ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि इंदिरा भवन में बनने वाला इँन्वेस्टमेंट हब भी इस मकसद से शुरु किया जाएगा कि किसी भी निवेशक को अपने काम के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरुरत न पड़े। एक छत के नीचे उनका सारा काम हो जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश ये भी है कि निवेशकों का ज्यादातर काम ऑनलाइन ही पूरा हो जाए और अगर किसी को आने की जरुरत भी पड़ती है तो इंदिरा भवन के इंस्वेस्टमेंट हब से उऩ्हे बाहर जाने की जरुरत ही न पड़े। इंदिरा भवन आने पर छोटे बड़े सभी निवेशक को रेड कार्पेट वेल्कम मिलेगा और यहां मौजूद अधिकारी उनकी पूरी मदद करेंगे।
जीरो लैब के बारे में उद्योगमंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आईआईटी पटना और बियाडा की ओर से बिहार के युवाओं को ये बड़ा तोहफा है। स्टार्टअप्स के लिए बिजनेस आईडिया को सफल बिजनेस आईडिया में तब्दील करना हो, बिहार सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल करनी हो, या बिहार या देश के दूसरे हिस्सों में सफल स्टार्टअप्स चला रहे उद्यमियों से मार्गदर्शन दिलाने का काम हो, ये सभी सुविधाएँ जीरो लैब में बिहार के युवाओं को मिलेगी।उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीरो लैब में बिहार के युवा उद्यमी खुद को रजिस्टर कर बूट कैम्प्स के रजिस्टर कर ट्रेनिंग भी हासिल कर सकते हैं जो उन्हें स्टार्टअप के सफल संचालन में मददगार होगा।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो चाहते हैं कि बिहार के युवा उद्योग क्षेत्र में, स्टार्टअप्स में, एमएसएमई में तेजी से आगे बढ़ें और इसलिए उनकी हर छोटी छोटी जरुरतों की चिंता वो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत स्टार्टअप के अच्छे आईडिय़ाज पर युवाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। आर्थिक मदद के साथ साथ आईआईटी जैसे संस्थान से मार्गदर्शन भी जरुरी है ताकि युवा अपने आईडिया को सफल उद्योग में तब्दील कर सकें।
Advertisement
Next Article