W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

INDvsENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ को लगी चोट, अबतक मैदान पर लौटने का कोई संकेत नही

02:48 PM Feb 04, 2024 IST | Sourabh Kumar
indvseng  इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ को लगी चोट  अबतक मैदान पर लौटने का कोई संकेत नही

INDvsENG टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को खेल के पहले सत्र के दौरान दाहिनी छोटी उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं। रूट इंगलैंड के लिए महत्तवपूर्ण खिलाड़ी है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम के लिए मददगार साबीत होते हैं।

HIGHLIGHTS

  • INDvsENG टेस्ट सीरीज के दौरान रूट इंगलैंड के लिए अहम
  • मैदान पर आने का कोइ पुष्टि नहीं
  • कैच का प्रयास करते वक्त उंगली पर लगी चोट

मैदान पर आने का कोइ पुष्टि नहीं

INDvsENG:रूट को 18वें ओवर में चोट लगी जब टॉम हार्टले की गेंद पर शुभमन गिल ने स्लिप में कैच दिया, जहां दाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद था। गिल ने गेंद को सख्त हाथों से खेला लेकिन एक मोटा किनारा मिला जो रूट के बाईं ओर उड़ गया, जो गेंद पर उंगली रखने में कामयाब रहे लेकिन कैच नहीं ले सके। इस प्रक्रिया में, उनकी दाहिनी छोटी उंगली में चोट लग गई और वह पहले सत्र के बाकी समय से बाहर हो गए, जिसका मतलब था कि इंग्लैंड को उनकी अंशकालिक ऑफ-स्पिन गेंदबाजी तक पहुंच नहीं मिल सकेगी। इंग्लैंड टीम ने एक आधिकारिक अपडेट में पुष्टि की कि रूट की चोट का इलाज किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह दोबारा मैदान पर कब लौटेंगे।

कैच का प्रयास करते वक्त उंगली पर लगी चोट

इंग्लैंड टीम ने कहा, तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप कैच का प्रयास करते हुए जो रूट की दाहिनी छोटी उंगली पर बाहरी झटका लगा। इंग्लैंड की मेडिकल टीम इलाज और आइसिंग के लिए फिलहाल उन्हें मैदान से दूर रखेगी। इस स्तर पर, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह मैदान पर कब लौटेंगे। INDvsENG सीरीज के दुसरे मैच के दौरान अब तक, रूट ने दूसरी पारी में केवल दो ओवर ही फेंके थे, लेकिन उंगली की चोट के कारण मैदान पर उनका समय कम हो गया। रूट ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 4-79 और 1-41 के आंकड़े हासिल किए थे, जिसे इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×