For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

INDvsENG : ईशान किशन को छोड़ ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज के लिए किया गया शामिल

10:15 AM Jan 13, 2024 IST | Sourabh Kumar
indvseng   ईशान किशन को छोड़ ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज के लिए किया गया शामिल

INDvsENG के लिए भारत को पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • INDvsENG के लिए भारत को पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है
  • BCCI ने शुक्रवार 12 जनवरी को 16 सदस्य टीम का ऐलान किया
  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं हैं

INDvsENG सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड BCCI ने शुक्रवार 12 जनवरी को 16 सदस्य टीम का ऐलान किया, टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं हैं।

INDvsENG सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।

शमी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं है जबकी ईशान किशन पर कुछ दिनों पहले ही अनुशासन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह थी, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारण बताकर छुट्टी लिया था, और बाद मे दुबई मे पार्टी करते दिखे। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर राहुल द्रविड़ ने इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया था. राहुल द्रविड़ ने कहा था,"बिल्कुल कोई अनुशासनात्मक मुद्दा नहीं है. ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, ईशान ने ब्रेक के लिए अनुरोध किया था, जिस पर हम दक्षिण अफ्रीका में सहमत हुए। हमने इसका समर्थन किया. उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है, जब वह उपलब्ध होंगे, तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखेंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×